मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक झुलस गए. मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ( Motihari Sadar Hospital ) भेज दिया है. जिला के तुरकौलिया और चिरैया थाना क्षेत्र में घटनाएं घटी हैं.
ये भी पढ़ें- बकरी को बचाने में गई महिला की जान, 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आई
टूटे तार को जोड़ने के दौरान हुई घटना
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर चरगाहां गांव में मेराज साईं नाम का एक शख्स अपने घर के टूटे हुए बिजली के तार को जोड़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतक मेराज साईं फेरी का काम करता था.
चिरैया में करंट से एक की मौत
वहीं, चिरैया थाना क्षेत्र के चिरैया गांव में एक ठेकेदार तीन प्राइवेट बिजली मिस्त्री से कृषि कार्य के लिए तार लगवा रहा था. बिना विभागीय सूचना के किए जा रहे काम के दौरान बिजली शटडाउन भी नहीं की गई थी. काम के दौरान ही तीनों बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आ गए. इस घटना में एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि दो झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.