ETV Bharat / state

मोतिहारी में मिले कोरोना के 18 नए मरीज, सबको होम आइसोलेशन में रखा गया - corona

पूर्वी चम्पारण में कोरोना संक्रमण की रफतार में तेजी देखने को मिल रही है. मोतिहारी में कोरोना से संक्रमित 18 नए मरीज मिले हैं.

motihari
कोरोना के 18 नए मरीज़
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:40 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है. जिला में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सोमवार को जिले में 18 नए कोरोना संक्रमितो के बारे में पता चला है. इन नए कोरोना संक्रमितों के बाद कोरोना के दूसरे वेव में मिले कुल नए मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में मिले कोरोना के नए 5 मरीज, कुल एक्टिव केस 25

सोमवार को मिले 18 नए मरीज
जिला में जो कोरोना के 18 नए संक्रमित मिले हैं उसमें मोतिहारी से आठ, पिपराकोठी से तीन, रक्सौल से दो और सुगौली, चिरैया, पकड़ीदयाल, मधुबन तथा बांका से एक-एक हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि नए मिले मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की जानकारी हम ले रहे हैं. साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों को होम आइसोलेशन में फिलहाल रखा गया है.

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 64
बताते चलें कि जिला में शुक्रवार को कोरोना के 18 नए मरीजों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. जिसमें 60 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं चार मरीजों को रेफर किया गया है. जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8340 हो गया है. वहीं 8239 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि 37 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को जिले में 5580 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. वहीं जिले में अब तक 11 लाख 12 हजार 409 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है.

मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है. जिला में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सोमवार को जिले में 18 नए कोरोना संक्रमितो के बारे में पता चला है. इन नए कोरोना संक्रमितों के बाद कोरोना के दूसरे वेव में मिले कुल नए मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में मिले कोरोना के नए 5 मरीज, कुल एक्टिव केस 25

सोमवार को मिले 18 नए मरीज
जिला में जो कोरोना के 18 नए संक्रमित मिले हैं उसमें मोतिहारी से आठ, पिपराकोठी से तीन, रक्सौल से दो और सुगौली, चिरैया, पकड़ीदयाल, मधुबन तथा बांका से एक-एक हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि नए मिले मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की जानकारी हम ले रहे हैं. साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों को होम आइसोलेशन में फिलहाल रखा गया है.

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 64
बताते चलें कि जिला में शुक्रवार को कोरोना के 18 नए मरीजों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. जिसमें 60 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं चार मरीजों को रेफर किया गया है. जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8340 हो गया है. वहीं 8239 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि 37 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को जिले में 5580 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. वहीं जिले में अब तक 11 लाख 12 हजार 409 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.