मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली प्रखंड में सिकरहना नदी का तांडव जारी है. सिकरहना नदी में 15 घर विलीन हो गए हैं. पिछले एक सप्ताह से नदी का तेज कटाव जारी है. लेकिन चुनावी शोर में कटाव पीड़ितों की आवाज दब गई है. कटाव की सूचना दिए जाने के बावजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सुगौली प्रखंड के भवानीपुर गांव के कटाव पीड़ितों की सुध नहीं ली है.
15 घर नदी में हुए विलीन
सिकरहना नदी में चौथी बार आयी बाढ़ सुगौली प्रखंड के कई गांवों में तबाही मचा रही है. जलस्तर कम होने के साथ ही नदी का कटाव तेज हो गया है. पहले खेतों को निगलने के बाद अब घर को अपनी धारा में नदी विलीन करती जा रही है. पिछले एक सप्ताह से हो रहे कटाव में भवानीपुर गांव के 15 परिवारों के घर नदी के पेट में समा गए हैं. हालात यह है कि नदी के तेज कटाव के कारण लोग अपने बने आशियाने को खुद ही तोड़ने को विवश हो गये हैं.
अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं कटाव पीड़ित
इधर कटाव की विभिषिका में कुछ भी बचा लेने में ग्रामीण लगे हुए हैं. लेकिन नदी के कटाव से परेशान ग्रामीणों की सुध ना तो स्थानीय प्रशासन ने ली है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि उनके दःखों को बांटने आया है. घर के नदी में विलीन होने से बेघर हो चुका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धुप में रहने को विवश है, जबकि कटाव से बचाव के लिए डीएम और अन्य अधिकारियों से ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं. लेकिन चुनावी शोर में ग्रामीणों की गुहार क्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गयी है.