पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): नेपाल के लहान से गोपालगंज जा रही बस जिला के चकिया थाना क्षेत्र में शीतलपुर के पास पलट गई. इस घटना में बस में सवार 13 लोग जख्मी हो गए. जिसमें दो महिलाओं की चिंताजनक स्थिति को देख इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है.
धुंध के कारण घटी घटना
बताया जाता है कि धुंध ज्यादा होने के कारण बस ड्राईवर सड़क का अंदाजा नहीं लगा और बस शीतलपुर के पास गड्ढे में पलट गई. स्थानी पुलिस और ग्रामीणों के मदद से बस से लोगों को निकाला गया. जख्मियों को इलाज के लिए चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो महिलाओं की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें - कैमूर: NH-30 पर ट्रक और बस की टक्कर, 3 लोग घायल
बस में थे 50 लोग सवार
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में 50 लोग सवार थे और सभी गोपालगंज जिला के रहने वाले हैं. सभी लोग नेपाल के लहान स्थित आंख अस्पताल में अपने-अपने आंख का इलाज कराने गए थे. जहां इलाज कराकर गोपालगंज लौटने के क्रम में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.