मोतिहारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत संचालित इंटर परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया. जिसमें पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी शहर के रहने वाले छात्र मो. शाकिब ने साइंस में राज्य में टॉप 5 में जगह बनाया है. उसने चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई है. शाकिब ने 469 अंक प्राप्त किया है. शाकिब शहर के जिला स्कूल प्लस टू स्कूल का छात्र है.
वहीं, रक्सौल की रहने वाली एक टेम्पू चालक की बेटी कल्पना कुमारी ने पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. कल्पना ने 468 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है.
टेम्पू चलाते हैं कल्पना के पिता
भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल शहर में टेम्पू चलाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले अनिल की बेटी कल्पना कुमारी ने अपनी पढ़ाई में गरीबी को आड़े नहीं आने दिया और पांचवां स्थान प्राप्त किया. कल्पना के पिता अनिल पंडित और मां कुंती देवी अपनी बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं.
कल्पना के माता पिता ने कहा कि हमारी बेटी ने आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने हमारी मजबूरियों को समझा और अभाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रौशन किया है.
यूपीएससी को क्रेक करना है कल्पना का लक्ष्य
कल्पना ने मैट्रिक की परीक्षा में 80 फीसदी अंक प्राप्त किया था. कल्पना दो बहन और एक भाई है. भाई पहले ही आईएससी पास कर एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है. कल्पना ने बताया कि उसके साइंस पढ़ने की चाह पर उसके पिता ने उसे मोतिहारी भेजा. कोरोना के कारण लॉक डाउन लग गया. जिस कारण उसकी पढ़ाई बाधित होने लगी. तब ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हुई और उससे काफी मदद मिली.
फिर कुछ सामान्य स्थिति होने पर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुआ और साथ ही उसने ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहा. कल्पना ने बताया कि उसके साथ उसके माता पिता के भी हौंसले काफी बुलंद है और वह आगे की पढ़ाई दिल्ली में रहकर करना चाहती है. कल्पना ने सिविल सर्विसेज की तैयारी कर यूपीएससी परीक्षा को क्रेक करने के अपने लक्ष्य के बारे में बताया.