मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर स्टूडेंट्स स्पेशल ट्रेन जब बापूधाम मोतिहारी रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंची. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज के 1247 छात्र-छात्राएं सवार थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष ट्रेन से घर वापसी के कारण खुश दिख रहे छात्र-छात्राओं ने केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही जिला प्रशासन की व्यवस्था की भी सराहना की.
लॉकडाउन के कारण खाने की हो गई थी परेशानी
कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे अमन कुमार ने सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था किए जाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. अमन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उन लोगों को खाने की परेशानी हो गई थी. इसके अलावा लॉकडाउन के कारण टेस्ट कैंसल हो जाने से पढ़ाई भी बंद थी और खुद को मोटिवेट करना मुश्किल हो गया था.
छात्रों से नहीं लिया गया किराया
विशेष ट्रेन से आए अभय कुमार ने बताया कि कोटा के डीएम ने ऑनलाईन लिंक जारी किया था. जिस पर उन्होंने ऑनलाईन अप्लाई किया. इसके बाद लगेज पैंक करके तैयार रहने का मैसेज आया. अभय ने बताया कि उन लोगों से कोई किराया नहीं लिया गया है और रास्ते में उन्हे कोई परेशानी नहीं हुई है. मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा कृतिका कश्यप ने कहा कि अगर यही व्यवस्था कुछ दिन पहले हो जाती तो अच्छा होता. क्योंकि वहां पर रहने वाले दुसरे राज्यों के छात्र बहुत पहले चले गए थे.
स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन से 1247 स्टूडेंट्स पहुंचे मोतिहारी
बता दें कि गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे कोटा से चली स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंची. कुल 24 बॉगी के ट्रेन से 1247 छात्र-छात्राएं मोतिहारी पहुंचे. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज के मोतिहारी पहुंचे छात्र-छात्राओं का थर्मल स्क्रिनिंग कर रवाना किया गया. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद सभी सभी छात्र-छात्राओं ने सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन का शपथ पत्र भरकर जिला प्रशासन को दिया. डीएम और एसपी सुबह से स्टेशन पर मौजूद रहे. दोनो अधिकारी खुद सारी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे.