दरभंगा: जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से उत्पन्न जलजमाव की स्थिति से निजात पाने को लेकर दरभंगा नगर निगम के वार्ड संख्या 17 के गांधीनगर के युवाओं ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. इस मौके पर युवकों ने सड़क पर लगे पानी के बीच चौकी लगाकर जलजमाव के स्थाई निदान और दोनार गुमटी से लेकर टिनही पुल तक नाला निर्माण के समर्थन में धरना दिया.
लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त
आंदोलन कर रहे अमर सक्सेना ने कहा कि हम लोग के आंदोलन के अथक प्रयास से हमें तत्कालीन तौर पर इस समस्या से निदान मिला. लेकिन एक बार फिर से बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या यहां उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसलिए एक बार फिर से हम लोग सांकेतिक धरना के माध्यम से नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि को सचेत करने का काम कर रहे हैं.
घर-घर में नाले का पानी
अमन सक्सेना ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद कार्य कब खत्म होगा, यह किसी को मालूम नहीं है. जिसकी वजह से हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है और घर-घर में नाले का पानी प्रवेश कर जाता है.
वोट का करेंगे बहिष्कार
अमन सक्सेना ने कहा कि जल जमाव के कारण सड़क और नाला में फर्क समाप्त हो जाता है. जिसके कारण लोग अक्सर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से प्रशासन को सचेत कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पूर्व अगर नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, तो हम लोग वोट बहिष्कार करने का काम करेंगे.