ETV Bharat / state

दरभंगा: युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी - Sensation in area due to dead body

दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की चापाकल के हैंडल से हत्या कर दी. युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:48 PM IST

दरभंगा: जिले में बढ़ते अपराध के बीच बहेड़ा थाना क्षेत्र के पोहद्दी और हनुमान नगर के बीच अपराधियों ने एक युवक को चापाकल के हैंडल से सिर पर वार कर हत्या कर दी. वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, शव की पहचान पोहद्दी निवासी जुगनू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: लोगों को घर में बंद कर चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम मृतक युवक जुगनू घर से घूमने के लिए निकला था. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन शुरू की. जब जुगनू का किसी प्रकार का का पता नहीं चला तो थक हार कर परिजन घर लौट गए. वहीं, सुबह होते ही जुगनू का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस
बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर के नवटोलिया वार्ड 23 में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम से जांच की मांग की. वहीं, पुलिस ने शव के बगल से एक जोड़ी चप्पल और चापाकल का टूटा हुआ हैंडल को बरामद किया है. लोगों ने आशंका जताई है कि इसी हैंडल से अपराधी ने युवक की हत्या की है. हत्या के पीछे नशा कारोबारी के हाथ होने की भी खबर है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

दरभंगा: जिले में बढ़ते अपराध के बीच बहेड़ा थाना क्षेत्र के पोहद्दी और हनुमान नगर के बीच अपराधियों ने एक युवक को चापाकल के हैंडल से सिर पर वार कर हत्या कर दी. वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, शव की पहचान पोहद्दी निवासी जुगनू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: लोगों को घर में बंद कर चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम मृतक युवक जुगनू घर से घूमने के लिए निकला था. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन शुरू की. जब जुगनू का किसी प्रकार का का पता नहीं चला तो थक हार कर परिजन घर लौट गए. वहीं, सुबह होते ही जुगनू का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस
बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर के नवटोलिया वार्ड 23 में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम से जांच की मांग की. वहीं, पुलिस ने शव के बगल से एक जोड़ी चप्पल और चापाकल का टूटा हुआ हैंडल को बरामद किया है. लोगों ने आशंका जताई है कि इसी हैंडल से अपराधी ने युवक की हत्या की है. हत्या के पीछे नशा कारोबारी के हाथ होने की भी खबर है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.