ETV Bharat / state

दरभंगा: मछ्ली मारने गए युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

मछली मारने अपने दोस्तों के साथ गए शम्भू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजन हत्या की आशंका जता रहे है.

युवक की मौत
युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:47 PM IST

दरभंगा (केवटी): केवटी थाना क्षेत्र के असराहा में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वह रात को अपने तीन साथियों के साथ मछ्ली मारने निकला था.

मछली मारने गए थे सभी

जानकारी के अनुसार असराहा पंचायत के वार्ड 9 निवासी बेचन सदाय, शम्भू सदाय, धनी सदाय, चंदन सदाय एक साथ मछ्ली मारने के उद्देश्य से घर से निकले थे. ये लोग खेतों-जलकरों में मछली मारते-मारते जेठीयाही-इठहरवा के चौरे में चले गये. जहां इटहरवा के मल्लाहों ने जलकर ले रखा है.

साथी ने दी सूचना

बाद में जलकर वाले मल्लाहों ने मछली मारने वालों को खदेड़ा. इसमें से तीन लोग भागने में सफल रहे, लेकिन 24 वर्षीय शम्भू सदाय पीछे रह गए. जो तीन लोग घर लौट कर आये, उन लोगों ने गांव के लोगों को बताया कि शम्भू को मल्लाहों ने पकड़ लिया है.

संदिग्ध हालत में मौत

सुबह में जब असराहा से लोग शम्भू की खोज में इटहरवा पहुंचे तो लोगों ने बताया कि मछली मारने वालों को हमलोग खदेड़ कर जेठीयाही सीमा तक नौआगाछी के पास छोड़ आये थे.

हत्या की आशंका

परिजन मौत को हत्या बता रहे हैं, वहीं पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गयी है. फिलहाल इसे संदिग्ध मौत ही माना जा रहा है.

दरभंगा (केवटी): केवटी थाना क्षेत्र के असराहा में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वह रात को अपने तीन साथियों के साथ मछ्ली मारने निकला था.

मछली मारने गए थे सभी

जानकारी के अनुसार असराहा पंचायत के वार्ड 9 निवासी बेचन सदाय, शम्भू सदाय, धनी सदाय, चंदन सदाय एक साथ मछ्ली मारने के उद्देश्य से घर से निकले थे. ये लोग खेतों-जलकरों में मछली मारते-मारते जेठीयाही-इठहरवा के चौरे में चले गये. जहां इटहरवा के मल्लाहों ने जलकर ले रखा है.

साथी ने दी सूचना

बाद में जलकर वाले मल्लाहों ने मछली मारने वालों को खदेड़ा. इसमें से तीन लोग भागने में सफल रहे, लेकिन 24 वर्षीय शम्भू सदाय पीछे रह गए. जो तीन लोग घर लौट कर आये, उन लोगों ने गांव के लोगों को बताया कि शम्भू को मल्लाहों ने पकड़ लिया है.

संदिग्ध हालत में मौत

सुबह में जब असराहा से लोग शम्भू की खोज में इटहरवा पहुंचे तो लोगों ने बताया कि मछली मारने वालों को हमलोग खदेड़ कर जेठीयाही सीमा तक नौआगाछी के पास छोड़ आये थे.

हत्या की आशंका

परिजन मौत को हत्या बता रहे हैं, वहीं पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गयी है. फिलहाल इसे संदिग्ध मौत ही माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.