दरभंगा: जिले के युवा कांग्रेसियों ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का लहेरियासराय टावर पर पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने की मांग की.
इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल झा ने कहा कि आज हमलोगों ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री और प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा का ही नारा था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. साथ ही उनका नारा था- बहुत हुई डीजल पेट्रोल की मार, अबकी बार मोदी सरकार. इसके बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है.
ये भी पढ़ें:- होमगार्ड की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की जमकर हुई पिटाई
दाम नियंत्रित नहीं होने तक करेंगे प्रदर्शन
वहीं राहुल झा ने कहा कि इनके शासन काल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव सबसे न्यूनतम स्तर पर है. फिर भी पेट्रोल-डीजल का दाम सौ का आंकड़ा पार करने वाला है. हम पूछना चाहते हैं कि कच्चे तेल का दाम कम होने वावजूद लगातार दामों में वृद्धि क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक पेट्रोल और डीजल के दामों को नियंत्रित नहीं किया जाता, तब तक वो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.