दरभंगा (केवटी): रैयाम थाना क्षेत्र में एक आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है. रैयाम पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव पूर्वी पंचायत के फूलकाही मुसहरी निवासी हरखू सदाय का 30 वर्षीय पुत्र अमोद सदाय पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था.
मायके में रह रही थी पत्नी
वह काम नहीं करना चाहता था. जिसके कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. यही कारण था कि अमोद की पत्नी अंजू देवी अपने चार बच्चों के संग पिछले काफी दिनों से मायके में रह रही है. बीती रात अमोद घर से निकला. लेकिन लौटकर नहीं आया.
लोगों ने देखा शव
अमोद के माता-पिता ने सोचा कि वह सुबह घर लौट कर आ जाएगा. लेकिन सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो, फुलकाही-छाछा के बीच नहर किनारे एक आम के पेड़ में गमछे से गले में फांसी लगाये उसे देखा गया.
डीएमसीएच भेजा गया शव
लोगों ने रैयाम पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ अजीत कुमार झा और रैयाम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अमोद की मृत्यु को आत्महत्या का मामला बताया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.