दरभंगा : बेंता थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई. एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जख्मी होने पर युवक ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास को लोगों ने उसे खून से लथपथ पाया. फौरन जख्मी युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है.
युवक की पहचान बेंता मुल्ला निवासी तनवीर ऊर्फ गुफरान के तौर पर हुई है. वारदात के बात से दूसरा आरोपी युवक फरार है.
ये भी पढ़ें : जमुई में बालू माफिया का दुस्साहस, छापेमारी करने गयी पुलिस पर किया हमला
युवक आसपास के लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेंता मुहल्ला स्थित बड़ी मस्जिद के समीप एक ही मुहल्ले के दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने कमर से चाकू निकाला और दूसरे युवक के चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस पास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा एक युवक खून से लथपथ पड़ा है. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिये डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया.
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही है छापेमारी
वही बेंता थाना अध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि दोनों युवक दोस्त हैं. किसी विवाद के कारण गुस्से में आकर आरोपी युवक ने चाकू मार दिया. घायल युवक से पूछताछ किया जा रहा है. वही उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.