ETV Bharat / state

वर्ल्ड लाफिंग डे पर दरभंगा के लोगों ने दिया संदेश- हंसते हुए करेंगे कोरोना का मुकाबला - लॉकडाउन का पालन

वर्ल्ड लाफिंग डे के मौके पर जिले के लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और कोरोना को हराने का संदेश दिया. इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि हंसी कई बीमारियों की दवा है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : May 3, 2020, 4:36 PM IST

दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान 3 मई को वर्ल्ड लाफिंग डे के मौके पर कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार गांव के लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष और योगाचार्य डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने लोगों ने खुल कर हंसने और कोरोना को हराने का संदेश दिया.

darbhanga
लॉकडाउन के दौरान वर्ल्ड लाफिंग डे पर लोगों ने लगाए ठहाके

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने इस मौके पर कहा कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी की चपेट में है. लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग परेशान हैं. बहुत से मजदूर भुखमरी की समस्या से घिरे हुए हैं. ऐसे में लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं और वो खुलकर हंसना भूल चुके हैं. लेकिन हंसी कई बीमारियों की दवा है. इसीलिए हमने विश्व हास्य दिवस के अवसर पर लोगों को हंसने का संदेश देने की कोशिश की है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में किसी को घबराना नहीं है. सभी को पूरी सतर्कता के साथ हंसते हुए इस महामारी का मुकाबला करना है.

darbhanga
वर्ल्ड लाफिंग डे पर हंसते जिलावासी

सरकार ने भी दी लोगों को मनौवैज्ञानिक सलाह
बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकारों ने भी लोगों को मनोवैज्ञानिक सलाह देकर उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए कई प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं. इससे लोगों को काफी मदद मिल रही है.

दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान 3 मई को वर्ल्ड लाफिंग डे के मौके पर कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार गांव के लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष और योगाचार्य डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने लोगों ने खुल कर हंसने और कोरोना को हराने का संदेश दिया.

darbhanga
लॉकडाउन के दौरान वर्ल्ड लाफिंग डे पर लोगों ने लगाए ठहाके

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने इस मौके पर कहा कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी की चपेट में है. लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग परेशान हैं. बहुत से मजदूर भुखमरी की समस्या से घिरे हुए हैं. ऐसे में लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं और वो खुलकर हंसना भूल चुके हैं. लेकिन हंसी कई बीमारियों की दवा है. इसीलिए हमने विश्व हास्य दिवस के अवसर पर लोगों को हंसने का संदेश देने की कोशिश की है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में किसी को घबराना नहीं है. सभी को पूरी सतर्कता के साथ हंसते हुए इस महामारी का मुकाबला करना है.

darbhanga
वर्ल्ड लाफिंग डे पर हंसते जिलावासी

सरकार ने भी दी लोगों को मनौवैज्ञानिक सलाह
बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकारों ने भी लोगों को मनोवैज्ञानिक सलाह देकर उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए कई प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं. इससे लोगों को काफी मदद मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.