दरभंगा: जिले के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में ऑपरेशन से पहले महिला की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. कुछ दिन पहले मारपीट के दौरान महिला का हाथ टूट गया. बता दें कि बुधवार को महिला का ऑपरेशन होना था.
ये भी पढ़ें :आखिरी सांसे गिन रहा दरभंगा राज के नरगौना पैलेस का ऐतिहासिक टर्मिनल
महिला का होना था ऑपरेशन
दरअसल, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में 29 तारीख होली के दिन मृतक माला देवी के बेटे विकास यादव को धक्का लग गया था. जिसके बाद राम प्रसाद यादव से विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के द्वार जमकर मारपीट हुआ. जिसमे मृतक महिला का हाथ टूट गया. जिसका बुधवार को हाथ का ऑपरेशन होना था. ठीक ऑपरेशन से पहले महिला की तबीयत खराब हुई और डॉक्टर कुछ कर पाते महिला की मौत हो गई.
आरोपी की गिरफ्तारी की किया मांग
महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन डीएमसीएच अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, उन्होंने पुलिस के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आठ दिन बित जाने के बावजूद अभी तक आरोपी के खिलाफ कोइ कार्रवाई नहीं की गई है. सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे है.
ये भी पढ़ें : दरभंगा : बैंक ऑफ इंडिया की कैशियर मिली कोरोना पॉजिटिव, शाखा में कामकाज बंद
आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी
हंगामा के बाद मौके पर दल बल के साथ सदर डीएसपी अनोज पहुंचे और परिजन को समझाया बुझाया और मामला शांत करवाया. मौके पर पहुंचे SDPO अनोज कुमार ने कहा की आठ नामजद अभियुक्त है जिसमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. शेष बचे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी.