दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा तेलिया पोखर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. महिला की पहचान मनिहास निवासी 60 साल की फुल कुमारी देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्सा होकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH-57 पर ये दुर्घटना हुई है. जहां दरभंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदते हुए मुजफ्फरपुर की ओर भाग गई. वहीं, एनएच पर महिला के शव को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाने की दी. बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे राम नंदन महतो, बहू, पोता और पोती के साथ दिल्ली में रहती थी. 3 दिन पहले ही गांव आई थी. वो सोमवार को पैसे निकालने के लिए बैंक जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
थानाध्याक्ष ने करवाया लोगों को शांत
इस घटना की सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस देर से पहुंची. जिसे देखकर गुस्साए लोगों ने नारेबाजी की. वहीं, थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया और ट्रक की पहचान कर छापेमारी में जुट गई है.