ETV Bharat / state

मुसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ दरभंगा, नाले की सफाई पर नगर निगम की खुली पोल

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 1:00 PM IST

दो दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है.

Darbhanga

दरभंगा: बुधवार की देर रात से शुरू हुई बारिश ने शहर का हाल बुरा कर दिया है. शहर के कई मोहल्ले सहित सड़कों पर जलजमाव हो गया है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने वाला नगर निगम खुद ही जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. नगर निगम का पूरा परिसर बारिश की पानी से झील में तब्दील हो गया है. जिसे देखकर आम लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी ने कहा क्षेत्र में जहां भी जलजमाव है. वहां पंप चला कर जल्द से जल्द पानी निकाला जाए.

'कर्मचारी कर रहे है लापरवाही'
बताया जाता है कि 1982 में राज्य सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ दरभंगा नगर निगम की स्थापना की थी. वह आज तक जमीनी रूप नहीं ले सका है. जिसका मुख्य कारण है, यहां के कर्मचारियों की लापरवाही. इनकी लापरवाही के चलते हल्की बारिश होने पर, दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले अधिकांश मोहल्ले जलजमाव की समस्या से प्रभावित हो जाते हैं और कई मोहल्लें के लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है.

बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव

अधिकांश क्षेत्रों में है जलजमाव
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने दरभंगा नगर निगम की सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है. शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर घुटना भर पानी लग जाने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद है. कई मोहल्ले में बारिश का गंदा पानी घरों के अंदर प्रवेश कर गया है. महिलाओं को घर के सामानों की खरीदारी करने में भी काफी दिक्कतें होती हैं.

Darbhanga
बारिश के कारण शहर हुआ पानी-पानी

'पंप लगाकर जल्द पानी निकाला जाए पानी'
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में काफी जगहों पर जलजमाव है. उन्होंने कह की शहर में जहां भी जलजमाव है उसको पंप लगाकर जल्द पानी निकाला जाएगा. साथ ही भारी बारिश की वजह से जो जलजमाव हुआ है उसके निदान के लिए डीएमसीएच से छपरा घाट तक नाले का निर्माण की प्रक्रिया चल रही है.

दरभंगा: बुधवार की देर रात से शुरू हुई बारिश ने शहर का हाल बुरा कर दिया है. शहर के कई मोहल्ले सहित सड़कों पर जलजमाव हो गया है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने वाला नगर निगम खुद ही जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. नगर निगम का पूरा परिसर बारिश की पानी से झील में तब्दील हो गया है. जिसे देखकर आम लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी ने कहा क्षेत्र में जहां भी जलजमाव है. वहां पंप चला कर जल्द से जल्द पानी निकाला जाए.

'कर्मचारी कर रहे है लापरवाही'
बताया जाता है कि 1982 में राज्य सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ दरभंगा नगर निगम की स्थापना की थी. वह आज तक जमीनी रूप नहीं ले सका है. जिसका मुख्य कारण है, यहां के कर्मचारियों की लापरवाही. इनकी लापरवाही के चलते हल्की बारिश होने पर, दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले अधिकांश मोहल्ले जलजमाव की समस्या से प्रभावित हो जाते हैं और कई मोहल्लें के लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है.

बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव

अधिकांश क्षेत्रों में है जलजमाव
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने दरभंगा नगर निगम की सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है. शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर घुटना भर पानी लग जाने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद है. कई मोहल्ले में बारिश का गंदा पानी घरों के अंदर प्रवेश कर गया है. महिलाओं को घर के सामानों की खरीदारी करने में भी काफी दिक्कतें होती हैं.

Darbhanga
बारिश के कारण शहर हुआ पानी-पानी

'पंप लगाकर जल्द पानी निकाला जाए पानी'
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में काफी जगहों पर जलजमाव है. उन्होंने कह की शहर में जहां भी जलजमाव है उसको पंप लगाकर जल्द पानी निकाला जाएगा. साथ ही भारी बारिश की वजह से जो जलजमाव हुआ है उसके निदान के लिए डीएमसीएच से छपरा घाट तक नाले का निर्माण की प्रक्रिया चल रही है.

Intro:बुधवार की देर रात से शुरू हुई बारिश में शहर का हाल बुरा कर दिया है। शहर के कई मोहल्ले सहित सड़को पर जलजमाव हो गया है, जिसके चलते लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि दरभंगा शहर के जलजमाव से मुक्ति दिलाने वाले नगर निगम खुद ही जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। नगर निगम का पूरा परिसर बारिश की पानी से झील में तब्दील हो गया है। जिसे देखकर आम लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी ने कहा की दरभंगा नगर निगम के आयुक्त को निगम क्षेत्र में जहां भी जलजमाव है, वहां 24 घंटे पंप चला कर जल्द से जल्द पानी निकालने का निर्देश दिया गया है।


Body:दरअसल 1982 में राज्य सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ दरभंगा नगर निगम की स्थापना की थी, वह आज तक जमीनी रूप नहीं ले सका है। जिसका मुख्य वजह है, यहां के कर्मचारियों की लापरवाही। इनके लापरवाही के चलते हल्की बारिश होने पर, दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले अधिकांश मोहल्ला जलजमाव की समस्या से प्रभावित हो जाते हैं और कई मोहल्ले के लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि सरकार की ओर से सालाना लाखों करोड़ों की राशि नाला निर्माण और नाला सफाई को लेकर नगर निगम को मिलती है। लेकिन मानसून आने पर शहर में जल जमाव की स्थिति हो जाता है, तो आखिर जो राशि सफाई व नव निर्माण के नाम पर खर्च हुई तो वह कहां खर्च हुई।


वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने दरभंगा नगर निगम की सफाई अभियान की पोल खोल के रख दी है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़कों पर घुटने भर पानी लग जाने से लोगों का कही आना जाना बंद हो गया है। कई मोहल्ले में वर्षा का गंदा पानी घरों के अंदर प्रवेश कर गया है। जिसके चलते बच्चे को स्कूल जाना तथा उनका खेलना पूरी तरह बंद हो गया है। मानो बच्चे घर के अंदर कैद होकर रह गए है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्थिति में महिलाओं को घर के सामानों की खरीदारी करने में भी काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


Conclusion:वही दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में काफी जगहों पर जलजमाव है। वहीं उन्होंने कहा कि आज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगर विकास के प्रधान सचिव ने शहर में जहां भी जलजमाव की स्थिति है वैसे जगहों पर पंप सेट लगाकर पानी को निकालने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से जो जलजमाव हुआ है उसके स्थाई निदान के लिए डीएमसीएच से छपरा घाट तक नाले का निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण होने के बाद शहर में जलजमाव की स्थिति में कमी आयेगी। वहीं उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि अपनी टीम को बढ़ाकर 24 घंटे पंप को चलाये, ताकि लोगो को जलजमाव से निजात मिल सके।

Byte ---------------
पंकज कुमार, स्थानीय
साजिद हुसैन, स्थानीय
डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.