ETV Bharat / state

दरभंगा में दिखा चुनावी उत्साह, वोट डालने नाव से मतदान केंद्र पहुंचे वोटर - नाव से वोट देने पहुंचे वोटर

दरभंगा जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. तारालाही पंचायत के चांडी गांव का मतदानकेंद्र नदी के पार बना देने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. पढ़ें रिपोर्ट...

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 6:39 PM IST

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग बढ़-चढ़कर गांव की सरकार को बनाने के लिए मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. तरालाही पंचायत के चांडी गांव के मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए नदी के पार जाना पड़ रहा है. बता दें कि चांडी गांव के लगभग 350 मतदाता का मतदान केंद्र नदी के दूसरी तरफ धनैला गांव में बना दिया गया है.

यह भी पढ़ें- जज्बाः पोलिंग बूथ पहुंचने के लिए दो घंटे नाव की सवारी, फिर वोट की बारी

दरअसल, तरालाही पंचायत के चांडी गांव के मतदान केंद्र (68 व 69) को नदी की दूसरी तरफ धनैला गांव में बनाया गया है. जिसके कारण वोटर को मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए नदी पार करना पड़ रहा है. नदी पार करने में युवा मतदाताओं को तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है. लेकिन, बुजुर्ग, महिला तथा दिव्यांग मतदान केन्द्र नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों के बीच काफी आक्रोश का माहौल है.

देखें वीडियो

'सरकारी उदासीनता के कारण आज तक इस नदी पर पुल नहीं बन सका है. जिसके चलते हमलोगों को नाव का सहारा लेकर मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है. इस समस्या की जानकारी हमलोगों के द्वारा अधिकारियों को दी गई. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. नदी में पानी लगे होने के कारण नाव के अलावा कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है. प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं की गई, तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाव का इंतजाम किया. इसी नाव के सहारे हमलोग अपनी जान को जोखिम में डालकर मतदान केंद्र पर आ और जा रहे हैं.' -शहजाद, वोटर

'हमारे क्षेत्र में विकास की गति क्‍या है, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. अफसरशाही इस कदर हावी है कि वोटर मतदान केंद्र तक कैसे जाएंगे, इसकी किसी को फिक्र नहीं है. शिकायत करने के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं. ऐसा लगता है कि भौतिक सत्‍यापन किए बिना ही मतदान केंद्र बना दिया गया. नदी पर तीन वर्ष पूर्व पुल निर्माण का कार्य आरंभ हुआ. लेकिन यह पुल आज तक पूरा नहीं हो सका है. जिसके चलते नदी के दोनों तरफ बड़ी आबादी प्रभावित होती है.' -जगदीश पंडित, वोटर

यह भी पढ़ें- गांव की सरकार चुनने का जोश: नाव से वोट देने पहुंचे बेलवा पंचायत के वोटर

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग बढ़-चढ़कर गांव की सरकार को बनाने के लिए मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. तरालाही पंचायत के चांडी गांव के मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए नदी के पार जाना पड़ रहा है. बता दें कि चांडी गांव के लगभग 350 मतदाता का मतदान केंद्र नदी के दूसरी तरफ धनैला गांव में बना दिया गया है.

यह भी पढ़ें- जज्बाः पोलिंग बूथ पहुंचने के लिए दो घंटे नाव की सवारी, फिर वोट की बारी

दरअसल, तरालाही पंचायत के चांडी गांव के मतदान केंद्र (68 व 69) को नदी की दूसरी तरफ धनैला गांव में बनाया गया है. जिसके कारण वोटर को मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए नदी पार करना पड़ रहा है. नदी पार करने में युवा मतदाताओं को तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है. लेकिन, बुजुर्ग, महिला तथा दिव्यांग मतदान केन्द्र नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों के बीच काफी आक्रोश का माहौल है.

देखें वीडियो

'सरकारी उदासीनता के कारण आज तक इस नदी पर पुल नहीं बन सका है. जिसके चलते हमलोगों को नाव का सहारा लेकर मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है. इस समस्या की जानकारी हमलोगों के द्वारा अधिकारियों को दी गई. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. नदी में पानी लगे होने के कारण नाव के अलावा कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है. प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं की गई, तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाव का इंतजाम किया. इसी नाव के सहारे हमलोग अपनी जान को जोखिम में डालकर मतदान केंद्र पर आ और जा रहे हैं.' -शहजाद, वोटर

'हमारे क्षेत्र में विकास की गति क्‍या है, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. अफसरशाही इस कदर हावी है कि वोटर मतदान केंद्र तक कैसे जाएंगे, इसकी किसी को फिक्र नहीं है. शिकायत करने के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं. ऐसा लगता है कि भौतिक सत्‍यापन किए बिना ही मतदान केंद्र बना दिया गया. नदी पर तीन वर्ष पूर्व पुल निर्माण का कार्य आरंभ हुआ. लेकिन यह पुल आज तक पूरा नहीं हो सका है. जिसके चलते नदी के दोनों तरफ बड़ी आबादी प्रभावित होती है.' -जगदीश पंडित, वोटर

यह भी पढ़ें- गांव की सरकार चुनने का जोश: नाव से वोट देने पहुंचे बेलवा पंचायत के वोटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.