दरभंगाः भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. इस उपलक्ष्य में दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha In Youth sansad) और श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार समेत कई गणमान्य अतिथियों ने किया.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय के स्कूली बच्चे PM मोदी को लिख रहे हैं पत्र, देश की तरक्की के लिए बताएंगे अपना विजन
इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार देश में प्रजातंत्र की जननी है. यहीं से प्रजातंत्र की शुरुआत हुई थी. उन्होंने कहा कि बंगाल के विभाजन के बाद बिहार और उड़ीसा नामक प्रांत का जन्म हुआ था. उसके बाद फिर बिहार से अलग होकर झारखंड अस्तित्व में आया.
'लोकतंत्र बनने से लेकर आज तक के संसदीय इतिहास की जानकारी इस कार्यक्रम में बच्चों को दी जाएगी. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री तक के शासनकाल को बच्चे समझेंगे'- विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष
वहीं, युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने आए सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र विवेक कुमार ने कहा कि उसे यहां आकर काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है. उसने कहा कि वह संसद की कार्यवाही देखने और समझने यहां आया हूं. उसने कहा कि संसद में अध्यक्ष, मंत्री और विपक्ष के नेता कैसे कार्यवाही को संचालित करते हैं, यह देखने का मौका मिल रहा है. यहां आकर लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने का भी मौका मिला.
बता दें कि इस कार्यक्रम में दरभंगा जिले के कई विधायक भी शामिल हुए. दरभंगा के स्कूली बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवा संसद में बच्चों को संसद की कार्यवाही के तहत प्रश्नकाल, शून्यकाल और पक्ष विपक्ष के सवाल-जवाब की जानकारी दी गई.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP