दरभंगा: विश्व हिंदू परिषद के बिहार-झारखंड संगठन मंत्री केशव राजू ने कहा कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं. सीतामढ़ी में एक महीने में 13 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. लेकिन नीतीश कुमार की सरकार कान और आंख बंद कर सोई हुई है. अगर सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं करती है तो उसे खदेड़ दिया जाएगा. अगर सरकार में शामिल लोग सक्षम नहीं है, तो उन्हें इस्तीफा देकर अपने घर बैठ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नई सरकार आएगी और नए डीएम-एसपी आकर व्यवस्था संभालेंगे.
ये भी पढ़ें- वायरल है! बंदी वाले बिहार में गट-गट शराब गटक रहे मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष
'अपराध रोकने में अक्षम सरकार'
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री राज किशोर ने कहा कि बिहार में जंगलराज की सरकार है. उन्होंने कहा कि यहां लोग सुरक्षित नहीं है और सरकार अपराध रोकने में सक्षम नहीं है, इसलिए ये जंगलराज की सरकार है. उन्होंने अपराधियों की गोली से मारे गए फल व्यवसायी दीपू कुमार के लिए डीएम से केंद्र सरकार द्वारा वीरता पुरस्कार दिए जाने की अनुशंसा करने की मांग की.
फल व्यवसायी की हत्या
वहीं, मृतक फल व्यवसायी दीपू कुमार के भाई रवि कुमार ने कहा कि उनके भाई की हत्या के बाद से लगातार उनके घर पर विधायक-सांसद, डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी आज तक झूठा आश्वासन देकर गए हैं. किसी ने कुछ नहीं किया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृत दीपू कुमार को वीरता पुरस्कार दिया जाए और उनके परिवार के लिए जो हो सके किया जाए.
सरकार के खिलाफ आक्रोश
बता दें कि 8 मार्च की रात नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में छिनतई का विरोध करने पर एक युवा फल व्यवसायी दीपू कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर व्यवसायियों में उबाल है.