ETV Bharat / state

DM ने चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, घूम-घूम कर करेंगे मरम्मत - पीएचईडी विभाग

पीएचईडी विभाग की तरफ से चापाकल मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. यह दल सबसे पहले 2038 बंद पड़े चापाकल को प्रथम चरण में ठीक करेगा. इसके बाद शिकायत मिलने पर मरम्मती का कार्य दूसरे जगह पर होगा.

darbhanga
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:03 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:26 PM IST

दरभंगाः जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दल सभी प्रखण्ड क्षेत्रों में घूम-घूम कर खराब चापाकलों की मरम्मती करेगा. वही गर्मी के समय में संभावित जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखण्डों में एक-एक चलंत दल को भेजा गया है

darbhanga
चलंत चापाकल मरम्मति दल

डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि पिछले साल दरभंगा जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई थी. ऐहितियात के तौर पर इस बार चापाकल मरम्मती का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल ने जिला में सभी सरकारी चापाकलों का सर्वेक्षण किया है. सर्वे में कुल 2038 चापाकल खराब पाया गया है. सबसे पहले यह दल खराब पड़े चापाकल का मरम्मत करेगा. इसके बाद दूसरे स्थलों से खराब चापाकलों की सूचना प्राप्त होने पर ठीक किया जाएगा.

दूरभाष और ई-मेल से दी जा सकती है सूचना
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखण्डों में चापाकलों की मरम्मती के लिए जन शिकायत पुस्तिका संधारित की गई है. इसमें संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और जिला जन शिकायत दूरभाष नंबर है. इसके अतिरिक्त विभागीय जिला जन शिकायत नंबर- 06272-220256 और ई-मेल eepheddarbhanga@gmail.com पर भी चापाकल मरम्मती के लिए सूचना दी जा सकती है. गर्मी में जल संकट की समस्या को देखते हुए 1 अप्रैल से पीएचईडी प्रमण्डल, दरभंगा के अन्तर्गत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.

दरभंगाः जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दल सभी प्रखण्ड क्षेत्रों में घूम-घूम कर खराब चापाकलों की मरम्मती करेगा. वही गर्मी के समय में संभावित जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखण्डों में एक-एक चलंत दल को भेजा गया है

darbhanga
चलंत चापाकल मरम्मति दल

डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि पिछले साल दरभंगा जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई थी. ऐहितियात के तौर पर इस बार चापाकल मरम्मती का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल ने जिला में सभी सरकारी चापाकलों का सर्वेक्षण किया है. सर्वे में कुल 2038 चापाकल खराब पाया गया है. सबसे पहले यह दल खराब पड़े चापाकल का मरम्मत करेगा. इसके बाद दूसरे स्थलों से खराब चापाकलों की सूचना प्राप्त होने पर ठीक किया जाएगा.

दूरभाष और ई-मेल से दी जा सकती है सूचना
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखण्डों में चापाकलों की मरम्मती के लिए जन शिकायत पुस्तिका संधारित की गई है. इसमें संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और जिला जन शिकायत दूरभाष नंबर है. इसके अतिरिक्त विभागीय जिला जन शिकायत नंबर- 06272-220256 और ई-मेल eepheddarbhanga@gmail.com पर भी चापाकल मरम्मती के लिए सूचना दी जा सकती है. गर्मी में जल संकट की समस्या को देखते हुए 1 अप्रैल से पीएचईडी प्रमण्डल, दरभंगा के अन्तर्गत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.

Last Updated : May 23, 2020, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.