दरभंगाः रेलवे की आस्था सर्किट ट्रेन श्रृंखला बिहार के यात्रियों के लिये माता वैष्णो देवी यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इसका संचालन आईआरसीटीसी किफायती दर पर करेगा. कुल आठ रात और नौ दिन के इस पैकेज के लिए प्रति यात्री आठ हजार 501 रुपये देने होंगे. यात्रा 28 मई से शुरू होगी.
सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम
आईआरसीटीसी के पटना क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पैकेज में स्लिपर श्रेणी का किराया, भोजन, ठहरने और घूमने का शुल्क शामिल है. ट्रेन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल फैसिलिटी और यात्रियों के लिये भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था रहेगी.
कई स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 28 मई को रक्सौल से चलेगी. जो सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बाढ़, पटना, जहानाबाद, गया, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी. इन स्टेशनों से यात्री चढ़ सकेंगे. वापसी में भी इन्हीं स्टेशनों पर यात्री उतर सकेंगे.
ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था
प्रबंधक ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. साथ ही दरभंगा स्टेशन पर बुकिंग के लिये भी स्टॉल लगाया गया है. यात्री यहां से 20 से 22 मई तक बुकिंग करा सकते हैं.