ETV Bharat / state

दरभंगाः बेमौसम बारिश से मूंग की फसल बर्बाद, किसानों की बढ़ी चिंता

किसान रामलाल यादव ने कहा कि 10 कट्ठे में मूंग की खेती की थी. प्रति कट्ठा अब तक एक हजार रुपये लागत लग चुकी थी. बेमौसम हो रही बारिश की वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. अब कहां से पैसा आएगा कि अगली फसल लगाएंगे.

ruining crops
ruining crops
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:48 PM IST

दरभंगाः बेमौसम बारिश ने दरभंगा जिले में रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. पहले बहुत से किसानों के गेहूं की फसल खेत में ही सड़कर बर्बाद हो गई थी. उसके बाद अब मूंग की फसल भी खेतों में पानी लगने के कारण गल गई है. इसकी वजह से किसानों की कमर टूट चुकी है. उनके सामने महाजन और बैंक का कर्ज चुकाने की चिंता तो है ही, साथ ही अगली फसल कहां से लगाएंगे ये चिंता भी उन्हें सता रही है. वहीं, ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने खेतों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कुछ किसानों से बात की.

ruining crops
बारिश में खराब हो रहे फसल
बेमौसम बारिश से मूंग की फसल हो रही खराब
ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान रामलाल यादव ने कहा कि मूंग की 10 कट्ठे में खेती की थी. प्रति कट्ठा अब तक एक हजार रुपये लागत लग चुकी थी. लेकिन अब बेमौसम हो रही बारिश की वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. अब कहां से पैसा आएगा कि हम अगली फसल लगाएंगे.
ruining crops
मूंग की फसल

बेमौसम बारिश से किसान परेशान
वहीं, एक अन्य किसान राज कुमार यादव ने कहा कि कर्ज लेकर मूंग की फसल लगाई थी और खेत मे पानी लगने से फसल गल गई है. सरकार से भी मदद की कैसे उम्मीद करें. जब कोई अधिकारी या कर्मचारी अब तक देखने तक नहीं आया. उन्होंने कहा कि अगर मदद मिलेगी तो अगली फसल लगाएंगे, नहीं तो छोड़ देंगे.

पेश है रिपोर्ट

बीज व कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की मांग
अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से तिलहन और दलहन की कई फसलें पहले ही खराब हो चुकी है. किसानों को मूंग की फसल से ही उम्मीद बची थी, लेकिन अब वो भी गल गया.

ruining crops
फसल खराब होने से परेशान किसान

किसानों को मुफ्त में खाद व बीज देने की मांग
वहीं, जिलाध्यक्ष ने सरकार से किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये मुआवजा देने, किसानों के सभी कर्ज माफ करने और अगली फसल के लिए मुफ्त में खाद, बीज व कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की मांग की है.

दरभंगाः बेमौसम बारिश ने दरभंगा जिले में रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. पहले बहुत से किसानों के गेहूं की फसल खेत में ही सड़कर बर्बाद हो गई थी. उसके बाद अब मूंग की फसल भी खेतों में पानी लगने के कारण गल गई है. इसकी वजह से किसानों की कमर टूट चुकी है. उनके सामने महाजन और बैंक का कर्ज चुकाने की चिंता तो है ही, साथ ही अगली फसल कहां से लगाएंगे ये चिंता भी उन्हें सता रही है. वहीं, ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने खेतों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कुछ किसानों से बात की.

ruining crops
बारिश में खराब हो रहे फसल
बेमौसम बारिश से मूंग की फसल हो रही खराब
ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान रामलाल यादव ने कहा कि मूंग की 10 कट्ठे में खेती की थी. प्रति कट्ठा अब तक एक हजार रुपये लागत लग चुकी थी. लेकिन अब बेमौसम हो रही बारिश की वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. अब कहां से पैसा आएगा कि हम अगली फसल लगाएंगे.
ruining crops
मूंग की फसल

बेमौसम बारिश से किसान परेशान
वहीं, एक अन्य किसान राज कुमार यादव ने कहा कि कर्ज लेकर मूंग की फसल लगाई थी और खेत मे पानी लगने से फसल गल गई है. सरकार से भी मदद की कैसे उम्मीद करें. जब कोई अधिकारी या कर्मचारी अब तक देखने तक नहीं आया. उन्होंने कहा कि अगर मदद मिलेगी तो अगली फसल लगाएंगे, नहीं तो छोड़ देंगे.

पेश है रिपोर्ट

बीज व कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की मांग
अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से तिलहन और दलहन की कई फसलें पहले ही खराब हो चुकी है. किसानों को मूंग की फसल से ही उम्मीद बची थी, लेकिन अब वो भी गल गया.

ruining crops
फसल खराब होने से परेशान किसान

किसानों को मुफ्त में खाद व बीज देने की मांग
वहीं, जिलाध्यक्ष ने सरकार से किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये मुआवजा देने, किसानों के सभी कर्ज माफ करने और अगली फसल के लिए मुफ्त में खाद, बीज व कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.