दरभंगाः बेमौसम बारिश ने दरभंगा जिले में रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. पहले बहुत से किसानों के गेहूं की फसल खेत में ही सड़कर बर्बाद हो गई थी. उसके बाद अब मूंग की फसल भी खेतों में पानी लगने के कारण गल गई है. इसकी वजह से किसानों की कमर टूट चुकी है. उनके सामने महाजन और बैंक का कर्ज चुकाने की चिंता तो है ही, साथ ही अगली फसल कहां से लगाएंगे ये चिंता भी उन्हें सता रही है. वहीं, ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने खेतों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कुछ किसानों से बात की.
बेमौसम बारिश से किसान परेशान
वहीं, एक अन्य किसान राज कुमार यादव ने कहा कि कर्ज लेकर मूंग की फसल लगाई थी और खेत मे पानी लगने से फसल गल गई है. सरकार से भी मदद की कैसे उम्मीद करें. जब कोई अधिकारी या कर्मचारी अब तक देखने तक नहीं आया. उन्होंने कहा कि अगर मदद मिलेगी तो अगली फसल लगाएंगे, नहीं तो छोड़ देंगे.
बीज व कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की मांग
अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से तिलहन और दलहन की कई फसलें पहले ही खराब हो चुकी है. किसानों को मूंग की फसल से ही उम्मीद बची थी, लेकिन अब वो भी गल गया.
किसानों को मुफ्त में खाद व बीज देने की मांग
वहीं, जिलाध्यक्ष ने सरकार से किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये मुआवजा देने, किसानों के सभी कर्ज माफ करने और अगली फसल के लिए मुफ्त में खाद, बीज व कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की मांग की है.