दरभंगा : प्रवासी बिहारी मजदूरों और छात्रों को लेकर दो ट्रेनें मंगलवार को दरभंगा पहुंच रही हैं. पहली ट्रेन कोटा से छात्रों को लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे चली है, जो मंगलवार की अहले सुबह 6:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन रविवार की शाम केरल के त्रिशूर से चली है, जो मंगलवार को दोपहर 2 बजे दरभंगा पहुंचेगी. दोनों ट्रेनों के आगमन को लेकर स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मीडिया से बात करने पर लगा दी रोक
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बैरिकेडिंग की गई है. वहीं, स्टेशन पर बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने स्टेशन पर एसएसपी बाबू राम, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. उधर, राज्य सरकार के निर्देश के बाद मीडिया को स्टेशन, बस स्टैंड और क्वारेंटाइन सेंटर पर कवरेज और मजदूरों से बात करने पर रोक लगा दी गई है.
छात्रों को किया जाएगा होम क्वारेंटाइन
डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने बताया कि उन्होंने दोनों ट्रेनों के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आने वाले छात्रों को होम क्वारेंटाइन पर भेजा जाएगा, जबकि मजदूरों को उनके प्रखंडों में क्वारेंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं और मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्हें भोजन कराया जाएगा और उसके बाद उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7060049_photo.png)
मजदूरों को भेजा जाएगा उनके प्रखंडों के क्वारेंटाइन सेंटर
बता दें कि दरभंगा पहुंचने वाली ट्रेनों में मिथिलांचल जिले के छात्र-छात्राएं और मजदूर आ रहे हैं. इनके लिए स्टेशन परिसर में बसें लगी रहेंगी. उन बसों पर बैठ कर इन्हें इनके जिलों में जाना है. दरभंगा के मजदूरों को स्टेशन से उतार कर सीधे उनके प्रखंडों के क्वारेंटाइन सेंटर पर भेजा जाएगा, जहां इन्हें 21 दिनों तक रहना होगा.