दरभंगा: यार्ड में रुकी दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस की एक स्पेयर बोगी में भीषण आग लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. चार दिन के भीतर ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है. रेलवे अधिकारी के अनुसार यह किसी शरारती तत्वों का कारनामा है जो यार्ड और रैक पॉइंट पर रुकी ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं.
दरभंगा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बलराम ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. बोगी में कई जगह आग लगी हुई थी. ये बोगी यहां चार सितंबर से लगी हुई थी. पहले रेलवे के अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गयी. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
मामले की होगी जांच
स्टेशन डायरेक्टर ने आशंका जताई कि इसके पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है. चार दिन पहले बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में भी आग लगी थी. उसकी फोरेंसिक जांच करायी जा रही है, इसकी भी उसी तरह जांच होगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर रेलवे को बताएं, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.
चार दिनों के अंतराल में दो ट्रेनों में लगी आग
चार दिनों के अंतराल में दरभंगा में दो ट्रेनों की बोगियों में भीषण आग लग गयी. पहले बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में आग लगने से रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ है. बता दें कि बुधवार की रात बेला रैक पॉइंट पर लगी बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में भी इसी तरह आग लग गयी थी. दोनों घटनास्थल के बीच महज 100 मीटर की दूरी है. ट्रेनों में बार-बार आग लगने की घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.