दरभंगा: केवटी प्रखंड के कोठिया पंचायत स्थित बग्घा इमली टोला पर अगलगी में दो घर जल गए. वहीं, इस अगलगी में 3 लोग झुलस गए और एक गाय की झुलसने से मौत हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
इस घटना को लेकर उपमुखिया लालबाबू पासवान ने बताया कि इमली टोला बग्घा निवासी दिलीप पासवान और दिनेश पासवान के घर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें काफी तेज थी. इसके कारण मवेशी को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका. इससे गाय झुलस कर मर गई, जबकि उसका बछड़ा बुरी तरह से झुलस गया.
केवटी सीओ को दी गई जानकारी
इसके अलावा अगलगी में दिलीप पासवान और उनकी पत्नी सोमानी देवी साथ ही दिनेश पासवान की पत्नी सुनीता देवी भी झुलस गई. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. इस घटना की जानकारी सीओ केवटी को दे दी गई. उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित मुआवजा दी जाएगी.