दरभंगा: मिथिला की लोक संस्कृति से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का शुभारंभ किया गया. जिले के लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का आगाज हुआ. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.
दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव में इस बार पॉप व सूफी गानों की महफिल सजी. मिथिला लोक उत्सव के दूसरे दिन पंजाब की सूफी सिंगर ममता जोशी और रैप सिंगर श्लोका ने अपनी प्रस्तुती से सबका मन मोह लिया.
कलाकारों ने मोहा मन
लोक उत्सव में जहां एक ओर स्थानीय कलाकारों ने मैथिली लोक संगीत और नृत्य के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने वेस्टर्न गीत व सूफी संगीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- सोनपुर मेला 2019: मॉडल्स ने बिखेरे फैशन के जलवे, बोलीं- बहुत अच्छा लगा, फिर आऊंगी
लोगों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. मौके पर सूफी सिंगर ममता जोशी ने कहा कि जो हमारे पुराने शायर सूफी कलाम या फिर जितने भी फोक लिख कर गए हैं, जितनी लोक गायन हैं उसे बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि नई पीढ़ी अपनी कला और संस्कृति को समझ सके. वहीं, रैप सिंगर श्लोका ने कहा कि यहां परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है. उन्होंने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी.