दरभंगा: उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बहादुरपुर में दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन किया गया. मेले में लगे दो दर्जन से अधिक स्टॉल का निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया. इस दौरान कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं और आत्मा के द्वारा प्रशिक्षित किसानों को अनुभव से अवगत हुए.
पढ़ें: सदन के बाहर माले विधायकों का हंगामा, स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग
योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए कृषि पदाधिकारी को दिया निर्देश
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि हर एक किसान को बाजार से जोड़ने की जरूरत है और कैसे उसका वैल्यू एडिशन हो, इस पर काम करने की अनिवार्यता है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की आय कैसे बढ़े, उसके लिए कृषि विभाग के सभी इकाइयों को समंवय स्थापित कर कार्य करने की जरूरत है.
कृषि मेले में किसानों की दिखी भीड़
वहीं, कार्यक्रम के आयोजक आत्मा के परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा ने आत्मा के उद्देश्य और मेला के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि किसानों को आगे बढ़ने के लिए कौन-कौन से कार्य आवश्यक हैं. इसके लिए अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किये. मेला के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों की भीड़ देखी गई और किसान काफी उत्साहित दिखे क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद दरभंगा में किसान मेला का आयोजन किया गया है.