दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच (Darbhanga Medical College and Hospital) में रविवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को यह जानकारी मिली कि शिशु रोग विभाग में कोरोना संक्रमित (Covid-19) ढाई माह के बच्चे की मौत हुई है. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और बच्चे की डेड बॉडी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को सौंपते हुए एम्बुलेंस से मधुबनी भेज दिया.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी: जिले में कोरोना के 22 नए मरीजों की हुई पुष्टि, एक की मौत
डॉक्टरों की टीम ने की बच्चे की जान बचाने की पूरी कोशिश
बच्चे के परिजनों ने उसे DMCH के शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने बच्चे की हालात को नाजुक देखते हुए शिशु विभाग के ICU के वेंटीलेटर पर रखा. उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन इलाज के क्रम में रविवार शाम 4:30 बजे उसकी मौत हो गई.
शिशु रोग विभाग में तीन सगे भाई-बहनों ने तोड़ा दम
इसके अलावा शिशु वार्ड में मधुबनी जिले के इटहरवा गांव निवासी रामपुनीत यादव के तीन बच्चे चंदन, पूजा और आरती की मौत भी पिछले 24 घंटे में हो गई. इन सभी को निमोनिया जैसे लक्षण थे. सभी को बुखार, सांस फूलने और शरीर में सूजन की शिकायत थी.
ये भी पढ़ें- बढ़ेगा Lockdown या Unlock होगा बिहार? सीएम नीतीश आज ले सकते हैं फैसला
इस मामले में डीएमसीएच प्रशासन ने कहा कि ढाई माह की बच्चे की मौत कोरोना से हुई जिसके कारण कोविड प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को बॉडी दी गई. वहीं, बाकी तीनों बच्चों की मौत निमोनिया से हुई है. तीनों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
इधर, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बच्चों की हुई मौत पर सवाल खडे़ करते हुए सरकार पर सवाल उठाया है. पूर्व सांसद पप्पू यादव के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ''डीएमसीएच, दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई। यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं. साफ संकेत है तीसरी लहर का कहर शुरू हो गया है. सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है."
-
DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई।यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है।निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं।
">DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई।यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 30, 2021
साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है।निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं।DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई।यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 30, 2021
साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है।निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं।
पप्पू यादव ने आगे लिखा, "निर्दयी प्रधानमंत्री मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं. " पप्पू यादव चारों बच्चों की मौत को भले ही कोरोना से हुई मौत बता रहे हैं, जबकि अस्पताल ने सिर्फ एक बच्चे को कोरोना पॉजिटिव बताया है.
-
CM साहब
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
करबद्ध निवेदन है बिहार के बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर के कहर से बचा लीजिए।ये नौनिहाल आपके खस्ताहाल अस्पतालों को झेल नहीं पाएंगे
अविलंब हस्तक्षेप कीजिए।अन्यथा,मां-बाप के आंखों के तारे टूटेंगे,मां की गोद सूनी होगी तो मर्माहत ममता के क्रोध से सारे तख्त-ओ-ताज बिखर जाएंगे।
">CM साहब
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 31, 2021
करबद्ध निवेदन है बिहार के बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर के कहर से बचा लीजिए।ये नौनिहाल आपके खस्ताहाल अस्पतालों को झेल नहीं पाएंगे
अविलंब हस्तक्षेप कीजिए।अन्यथा,मां-बाप के आंखों के तारे टूटेंगे,मां की गोद सूनी होगी तो मर्माहत ममता के क्रोध से सारे तख्त-ओ-ताज बिखर जाएंगे।CM साहब
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 31, 2021
करबद्ध निवेदन है बिहार के बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर के कहर से बचा लीजिए।ये नौनिहाल आपके खस्ताहाल अस्पतालों को झेल नहीं पाएंगे
अविलंब हस्तक्षेप कीजिए।अन्यथा,मां-बाप के आंखों के तारे टूटेंगे,मां की गोद सूनी होगी तो मर्माहत ममता के क्रोध से सारे तख्त-ओ-ताज बिखर जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः बिहार में राजनीतिक दिग्गजों के बीच 'सोशल मीडिया वॉर', सियासी जंग में नए चेहरों की भी एंट्री