ETV Bharat / state

दरभंगा में जुटे राज्यभर के फुटबॉल रेफरी, सीख रहे हैं मैच खेलाने के गुर

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की निगरानी में बिहार फुटबॉल संघ की ओर से नये रेफरियों का एक प्रशिक्षण शिविर दरभंगा में चल रहा है. इसमें राज्यभर से आए 52 रेफरी शामिल हो रहे हैं.

नये रेफरियों का प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:56 AM IST

दरभंगा: बिहार में फुटबॉल रेफरियों की नई पौध तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. बिहार फुटबॉल संघ की ओर से नये रेफरियों का एक प्रशिक्षण शिविर दरभंगा में चल रहा है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की निगरानी में इसका आयोजन ललित नारायण मिथिला विवि में किया जा रहा है. राज्य भर से 52 रेफरी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो रहे हैं.

राज्यभर के फुलबॉल रेफरी को दी जा रही ट्रेनिंग

'भारतीय फुटबॉल सही दिशा में'
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, दिल्ली के इंस्ट्रक्टर रिजवानुल हक ने बताया कि इस शिविर में बिहार के नये रेफरियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही पुराने रेफरियों को अपग्रेड भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय फुटबॉल सही दिशा में जा रहा है. इन रेफरियों को बिहार फुटबॉल संघ मान्यता देगा. उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भारत एशिया की शीर्ष फुटबॉल टीमों में गिना जाएगा. साथ ही भारत फीफा के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत करेगा.

training camp
ट्रेनिंग लेते रेफरी

भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छे समय
बता दें कि हाल ही में भारत ने फीफा क्वालीफायर मैच में दुनिया की एक मजबूत टीम कतर को ड्रॉ पर रोक कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसे भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छे समय के रूप में देखा जा रहा है.

lnmu darbhanga
आयोजन स्थल ललित नारायण मिथिला विवि

दरभंगा: बिहार में फुटबॉल रेफरियों की नई पौध तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. बिहार फुटबॉल संघ की ओर से नये रेफरियों का एक प्रशिक्षण शिविर दरभंगा में चल रहा है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की निगरानी में इसका आयोजन ललित नारायण मिथिला विवि में किया जा रहा है. राज्य भर से 52 रेफरी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो रहे हैं.

राज्यभर के फुलबॉल रेफरी को दी जा रही ट्रेनिंग

'भारतीय फुटबॉल सही दिशा में'
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, दिल्ली के इंस्ट्रक्टर रिजवानुल हक ने बताया कि इस शिविर में बिहार के नये रेफरियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही पुराने रेफरियों को अपग्रेड भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय फुटबॉल सही दिशा में जा रहा है. इन रेफरियों को बिहार फुटबॉल संघ मान्यता देगा. उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भारत एशिया की शीर्ष फुटबॉल टीमों में गिना जाएगा. साथ ही भारत फीफा के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत करेगा.

training camp
ट्रेनिंग लेते रेफरी

भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छे समय
बता दें कि हाल ही में भारत ने फीफा क्वालीफायर मैच में दुनिया की एक मजबूत टीम कतर को ड्रॉ पर रोक कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसे भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छे समय के रूप में देखा जा रहा है.

lnmu darbhanga
आयोजन स्थल ललित नारायण मिथिला विवि
Intro:दरभंगा। बिहार में फुटबॉल रेफरियों की नयी पौध तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है। बिहार फुटबॉल संघ की ओर से नये रेफरियों का एक प्रशिक्षण शिविर दरभंगा में चल रहा है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की निगरानी में इसका आयोजन ललित नारायण मिथिला विवि में किया जा रहा है। इसमें राज्य भर से आये 52 रेफरी शामिल हो रहे हैं।


Body:ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, दिल्ली के इंस्ट्रक्टर रिज़वानुल हक़ ने बताया कि इस शिविर में बिहार के नये रेफरियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही पुराने रेफरियों को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन रेफरियों को बिहार फुटबॉल संघ मान्यता देगा। उन्होंने कहा कि भारतीय फुटबॉल सही दिशा में जा रहा है। आने वाले वर्षों में भारत एशिया की शीर्ष फुटबॉल टीमों में गिना जाएगा। साथ फीफा के लिए भी अपनी दावेदारी मज़बूत करेगा।


Conclusion:बता दें कि हाल ही में भारत ने फीफा क्वालीफायर मैच में दुनिया की एक मजबूत टीम कतर को ड्रॉ पर रोक कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। इसे भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छे समय के रूप में देखा जा रहा है।

बाइट 1- रिज़वानुल हक़, इंस्ट्रक्टर, एआईएफएफ

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.