दरभंगा: जिले में ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है. नदियों के रौद्र रूप और इलाके में घुस रहा बाढ़ का पानी अब लोगों को डराने लगा है. माना जा रहा है कि इस बार की बाढ़ पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दी है. बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर लगभग 4 फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिस का असर आवागमन पर हो रहा है.
रेल मार्ग पहले से है बाधित
बता दें कि इससे दरभंगा-समस्तीपुर रेल मार्ग के हायाघाट के पास मुंडा पुल के गाटर में बाढ़ का पानी सटने के कारण रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया थै. ऐसे में दरभंगा-समस्तीपुर को जोड़ने के लिए सिर्फ सड़क मार्ग ही बचा था. वह भी अब बाढ़ की चपेट में हैं. इस मार्ग पर यातायात लगभग बाधित ही है.
लोगों को हो रही परेशानी
जिले के हनुमान नगर प्रखंड में बागमती के बढ़ते जलस्तर के कारण पूरे क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल चुका है. इसका खासा असर दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर भी देखने को मिल रहा है. लोगों को इस भीषण आपदा में सड़क मार्ग भी बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.