दरभंगा: पुलिस मुख्यालय की ओर से मिले निर्देश के आलोक में 22 फरवरी से 28 फरवरी तक दरभंगा पुलिस की ओर से यातायात जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ निजी संस्था भी अब आगे आकर जनता को जागरूक करने में लगी है. इसी कड़ी में मानव अधिकार युवा संगठन भारत की ओर से गुरुवार को जागरुकता अभियान चलाया गया.
पढ़े: यह भी पढ़ें: 'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'
यातायात नियमों का पालन करने की अपील
इस दौरान मानव अधिकार युवा संगठन भारत की ओर से कर्पूरी चौक पर बेता थाना प्रभारी और संगठन के कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर चल रहे बिना मास्क और हेलमेट के राहगीरों को गुलाब फूल और माला पहनाकर जागरूकता का पाठ पढ़ाए गया. इस दौरान लोगों से आग्रह किया गया कि सड़क पर चलते या वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें.
जागरुकता अभियान के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
इस मौके पर मानव अधिकार के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि मानवाधिकार संगठन के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसमें प्रशासन के सहयोग से यातायात के प्रति लोगों को जागरूकता किया जा रहा है. इस अवसर पर बेता थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया. जिसमे प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सहित संगठन के कई लोग उपस्थित थे.