दरभंगाः श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप वैन के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसा जिले के बिरौल प्रखंड के सोनपुर गांव के पास हुआ है. सावन के तीसरे सोमवार के चलते सभी श्रद्धालु जिले के कुशेश्वरस्थान भोलेनाथ मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे. घायलों के मुताबिक पिकअप की रफ्तार तेज थी, इसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
कुल 35 श्रद्धालु सवार थे
वहीं, हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी को पिकअप से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार पिकअप में कुल 35 श्रद्धालु सवार थे. सभी दरभंगा के सदर थाना के कबीरचक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.
-
पाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#Pakistan #Bhagalpur #Bihar #Imprisoned
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/eIit6m7MTs
">पाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#Pakistan #Bhagalpur #Bihar #Imprisoned
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019
https://t.co/eIit6m7MTsपाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#Pakistan #Bhagalpur #Bihar #Imprisoned
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019
https://t.co/eIit6m7MTs
डीएम ने की मुआवजे की घोषणा
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ. त्यागराजन डीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप में तकरीबन 35 लोग सवार थे. सभी कुशेश्वरस्थान भोलेनाथ मंदिर से आ रहे थे. तीन लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं, दो गंभीर रूप से आईसीयू में भर्ती है. डीएम ने मृतकों को 4 लाख रुपये और सभी घायलों को मुफ्त इलाज की बात कही है. वहीं, घायलों के परिवार को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.