ETV Bharat / state

दरभंगा महाराज के भतीजे के घर चोरी, 35 लाख के गहने और नकदी उड़ाए - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में दरभंगा महाराज (Darbhanga Maharaja) के भतीजे के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की. नगर थानाध्यक्ष को घटना की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. पढें पूरी खबर...

दरभंगा महाराजा के भतीजे के घर चोरी
दरभंगा महाराजा के भतीजे के घर चोरी
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 4:55 PM IST

दरभंगाः बिहार में दरभंगा महाराज के भतीजे के घर में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी (Theft In Darbhanga)की घटना को अंजाम दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यह चोरी दरभंगा महाराज के भतीजे कुमार रत्नेश्वर सिंह के यहां हुई है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की. नगर थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में कुमार रत्नेश्वर सिंह की पत्नी संजू सिंह ने बताया कि खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर के अंदर आए और करीब 30 से 35 लाख रुपए का गहने और नकदी चोरी कर ले गए.

यह भी पढ़ेंः दरभंगा में डॉक्टर के घर 25 लाख की चोरी, CCTV फुटेज आया सामने

डॉग स्क्वायड की टीम कर रही जांचः दिन के करीब 10 बजे डॉग स्क्वॉयड की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. घटना के संबंध में कुमार रत्नेश्वर सिंह की पत्नी संजू सिंह ने बताया कि चोरी की घटना सुबह के करीब 3 बजे घटी है. सुबह में जब सो कर उठी तो रूम का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. चारो तरफ देखने पर पता चला कि चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर के अंदर आए और करीब 30 से 35 लाख रुपए का गहने और नकदी चोरी कर ले गए. इसकी सूचना हमलोगों के द्वारा पुलिस को दी है.

बस्ती के लोगों पर चोरी की आशंकाः संजू सिंह ने कहा कि चोरी की आशंका उन्हें घर के पीछे रह रहे बस्ती के लोगों पर है. बताते चले कि नगर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना बार-बार हो रही है. लेकिन पुलिस इन चोरों पर नकेल कसने में लगातार विफल साबित हो रही है. इससे पहले नगर थानाध्यक्ष लहेरियासराय थानाध्यक्ष पद पर विराजमान थे तो इस तरह की चोरी की घटना वहां भी आम हो गई थी. इस कारण स्थानीय लोगों में उनके प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

दरभंगाः बिहार में दरभंगा महाराज के भतीजे के घर में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी (Theft In Darbhanga)की घटना को अंजाम दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यह चोरी दरभंगा महाराज के भतीजे कुमार रत्नेश्वर सिंह के यहां हुई है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की. नगर थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में कुमार रत्नेश्वर सिंह की पत्नी संजू सिंह ने बताया कि खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर के अंदर आए और करीब 30 से 35 लाख रुपए का गहने और नकदी चोरी कर ले गए.

यह भी पढ़ेंः दरभंगा में डॉक्टर के घर 25 लाख की चोरी, CCTV फुटेज आया सामने

डॉग स्क्वायड की टीम कर रही जांचः दिन के करीब 10 बजे डॉग स्क्वॉयड की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. घटना के संबंध में कुमार रत्नेश्वर सिंह की पत्नी संजू सिंह ने बताया कि चोरी की घटना सुबह के करीब 3 बजे घटी है. सुबह में जब सो कर उठी तो रूम का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. चारो तरफ देखने पर पता चला कि चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर के अंदर आए और करीब 30 से 35 लाख रुपए का गहने और नकदी चोरी कर ले गए. इसकी सूचना हमलोगों के द्वारा पुलिस को दी है.

बस्ती के लोगों पर चोरी की आशंकाः संजू सिंह ने कहा कि चोरी की आशंका उन्हें घर के पीछे रह रहे बस्ती के लोगों पर है. बताते चले कि नगर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना बार-बार हो रही है. लेकिन पुलिस इन चोरों पर नकेल कसने में लगातार विफल साबित हो रही है. इससे पहले नगर थानाध्यक्ष लहेरियासराय थानाध्यक्ष पद पर विराजमान थे तो इस तरह की चोरी की घटना वहां भी आम हो गई थी. इस कारण स्थानीय लोगों में उनके प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.