दरभंगा: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी सड़कों पर दिख रहे हैं. दरभंगा में अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को रोका. चेक करने पर पता चला कि ना तो दूल्हा और ना ही दुल्हन ने मास्क पहना है. लिहाजा बीडीओ राकेश कुमार और सीओ कमल प्रसाद ने दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ गाड़ी में बैठे अन्य लोगों को मास्क पहनने को कहा, इसके बाद गाड़ी को जाने दिया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
दरअसल, हायाघाट के बीडीओ राकेश कुमार एवं सीओ कमल प्रसाद आनंदपुर सुरहाचट्टी के बीच चनखेड़िया मोड़ के पास मास्क चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस बीच एक स्कोर्पियो में नवविवाहित जोड़े सहित कुछ लोग दिखे. गाड़ी मेंं दूल्हा-दुल्हन सहित अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. जिसके बाद सभी को मास्क लगाने को कहा गया और सख्त हिदायत दी गई.
ये भी पढ़ें- पूर्वी चम्पारण जिले में जारी है मास्क चेकिंग अभियान, सोमवार को वसूला गया 15,750 रुपया जुर्माना
'कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है.लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे क्षेत्र में माइकिंग भी करवाई जा रही है. ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके. फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए जिला सख्ती बरती जा रही है. लोग खुद से नियमों का पालन करें इसी में सबकी भलाई है.' राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी