दरभंगा: जिले में बीते 9 दिसंबर को बड़ा बाजार में स्थित अलंकार ज्वेलर्स से दिनदहाड़े तकरीबन 10 करोड़ के जेवर और कैश की लूट की गई थी. इस लूट के मामले को लेकर पुलिस ने अब तक 10 अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस लूटे गए सोने और कैश में से अब तक कुछ भी बरामद नहीं कर पाई है.
शहर और जिले में नाकाबंदी
इस लूट की घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर पुख्ता रणनीति बना रही है. मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार और दरभंगा एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर दरभंगा पुलिस ने शहर और जिले की नाकाबंदी कर दी है. पुलिस के सीनियर ऑफिसर देर रात तक सड़क पर गश्ती करते नजर आ रहे है. वहीं पुलिस अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
सभी लोगों पर रखी जा रही नजर
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि पुलिस लूट कांड के खुलासे को लेकर लगातार कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि शहर और जिले की नाकाबंदी कर दी गई है. आने-जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही संदेहास्पद जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस की नजर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर खास तौर पर है.