दरभंगा: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का शोर रविवार को थम गया. अब तीसरे चरण के चुनाव के लिए भी एनडीए और महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में राजद नेता और महागठबंधन के सीएम पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव सोमवार को दरभंगा पहुंचेंगे.
सोमवार को आएंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव राज मैदान में एक चुनावी सभा करेंगे. जिसमें महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है. दरभंगा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय जालान ने कहा कि तेजस्वी यादव दोपहर 12 बजे यहां आएंगे. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी की सभा में अपार जनसमूह पहुंचेगा.
सत्ता परिवर्तन की हवा
अजय जालान ने कहा कि पूरे बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन की हवा चल रही है. दरभंगा भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी लोगों में तेजस्वी यादव को देखने-सुनने को लेकर बहुत उत्साह है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए पिछले 15 साल से लोगों को राजद के जंगलराज का भय दिखा कर वोट मांगते आए हैं लेकिन वे अपनी कोई उपलब्धि नहीं बताते हैं.
नियमित नौकरी देने की घोषणा
अजय जालान ने कहा कि जनता इस बार उनकी चालाकी समझ चुकी है और इस बार जब उन्हें सत्ता से भगाएगी, तो वे फिर कभी नजर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार लोगों को ठेके पर बहाल करती है. जबकि तेजस्वी यादव ने युवाओं को नियमित नौकरी देने की घोषणा की है. इस बार बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.