दरभंगाः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने दरभंगा स्थित डीएमसीएच (DMCH) पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया. तेजप्रताप यादव ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) और अपोलो के डायलिसिस सेंटर का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई. स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को गिनाते हुए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ( Mangal Pandey ) से इस्तीफे की मांग की.
इसे भी पढ़ेंः DMCH के ICU का हाल: छत से टपकता है पानी, खिड़की के कांच टूटे, AC है चूहों का आशियाना
गंदगी, जर्जर भवन पर जताई नाराजगी
मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अस्पताल गंदगी और जलजमाव की जद में है. इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा बढ़ गया है. अस्पताल का भवन भी जर्जर है. इमरजेंसी वार्ड की स्थिति तो बेहद खराब है. वहां की स्थिति ऐसी है कि एक मिनट भी ठहरा नहीं जा सकता. राजद के शासन काल में अस्पताल की स्थिति काफी अच्छी थी.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा: DMCH में 4 बच्चों की मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, AISA ने किया प्रदर्शन
मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग
तेजप्रताप यादव ने कहा कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कमरे में बंद रहते हैं. जबकि उन्हें अस्पताल की स्थिति देखनी चाहिए. हाल ही में अस्पताल में 4 बच्चों की हुई मौत की भी जिम्मेदारी लेते हुए मंगल पांडेय को इस्तीफा दे देना चाहिए.