दरभंगाः बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर लाखों शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष 17 फरवरी 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से राज्य भर के सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य ठप पड़ा है. शिक्षक अपनी मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रहे हैं. इसी कड़ी में नियोजित शिक्षकों ने आरजेडी विधायक भोला यादव से परिसदन में मिलकर अपनी तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
शिक्षकों की मुख्य मांगें
आरजेडी विधायक से मिलने पहुंचे नियोजित संघ के जिलाध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर हमलोग हड़ताल पर हैं. हम लोगों की मुख्य मांगों में समान काम के बदले समान वेतन, सेवा शर्त और राज्य कर्मी का दर्जा शामिल है. इसको लेकर के आज पूरे बिहार के विधायकों को मांग पत्र सौंपने का काम किया जा रहा है. नियोजित संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि मांग पत्र लेने के बाद विधायक ने आश्वासन दिया है कि हमारी लड़ाई में वे हमारे साथ हैं.
'शिक्षकों से वार्ता कर समाधान निकाले सरकार'
आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. यह लोकतंत्र है अगर राज्य के अंदर इस तरह की मांग उठती है तो उस पर सरकार को विचार करना चाहिए न कि शिक्षकों पर कार्रवाई करना चाहिए. भोला यादव ने कहा कि सरकार को शिक्षकों से वार्ता करके इसका समाधान निकालना चाहिए. इसमें विपक्ष उन्हें पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार विधानसभा सत्र के दौरान नियोजित शिक्षकों की मांग को उठा रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार का सकारात्मक रुख नहीं होना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.