दरभंगा: बिहार सरकार ने गुरुवार 2 नवंबर को बीपीएससी द्वारा चयनित 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया. चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की व्यवस्था राजधानी पटना से लेकर बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर की गई थी. पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गई थी.
![मंच पर अतिथि.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/bh-dar-01-teacher-pkg-bh10006_02112023165424_0211f_1698924264_642.jpg)
दरभंगा में 8 हजार को नियुक्ति पत्र सौंपाः पटना में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह शुरू होने के बाद दरभंगा जिला में तकरीबन 8 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि दरभंगा जिला में 8 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. आज समेकित रूप से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सभी चयनित अभ्यर्थियों को धन्यवाद देता हूं. साथ ही दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त व जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भी अपना कीमती समय देकर अभ्यर्थियों को हौसला बढ़ाया है.
![नियुक्ति पत्र लेते अभ्यर्थी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/bh-dar-01-teacher-pkg-bh10006_02112023165424_0211f_1698924264_966.jpg)
"शिक्षकों का स्कूल में पद स्थापना के बाद स्कूल के शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन देखने को मिलेगी. जो हमारे आने वाली पीढियां के लिए काफी सार्थक सिद्ध होगा. नियुक्ति पत्र लेने में 35% से अधिक सीटों पर महिलाओं का कब्जा है."- राजीव रौशन, जिलाधिकारी दरभंगा
नीतीश और तेजस्वी को दिया धन्यवादः बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में सफलता के बाद लहेरियासराय स्थित प्रेक्षगृह में नियुक्ति पत्र लेने के बाद नुसरत ने कहा कि उन्हें नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी वो नियोजित शिक्षक थी. एक बार फिर बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बनने का मौका मिला है. जिससे काफी खुशी हो रही है. नुसरत ने इस कामयाबी के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों का आभार जताया.
![नियुक्ति पत्र लेते अभ्यर्थी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/bh-dar-01-teacher-pkg-bh10006_02112023165424_0211f_1698924264_32.jpg)
इसे भी पढ़ेंः 'देश ही नहीं ओमान और कतर से आकर भी लोगों ने बिहार में शिक्षक बनना चुना'- नियुक्ति पत्र वितरण में बोले नीतीश
इसे भी पढ़ेंः "बिहार में रोजगार मिल रहा है', खगड़िया के 300 नवनियुक्त शिक्षक पटना रवाना, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
इसे भी पढ़ेंः Teacher Appointment In Bihar: 'नीतीश अपनी पर्सनैलिटी चमकाने में लगे हैं', हरिभूषण ठाकुर बचौल ने शिक्षक नियुक्ति पर उठाए सवाल
इसे भी पढ़ेंः BPSC आज जारी कर सकता है शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की वैकेंसी, कल से अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन