दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में कोविड-19 टीकाकरण की अग्रिम तैयारी के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में अम्बेदकर सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. डीएम ने बताया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पोर्टल पर अपलोड पर 15 हजार 624 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा अपलोड किया जा चुका है. जिनमें 12 हजार 734 सरकारी क्षेत्र के और 2 हजार 890 निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी हैं.
सभी कर्मियों का टीकाकरण
बता दें प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. जिनमें आशा, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त जितने भी निजी क्लीनिक, ग्रामीण चिकित्सक हैं, उनका भी टीकाकरण किया जाएगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (राज कैंपस) में क्षेत्रीय टीका भंडारण केंद्र है. यहां दो डब्लू.आई.सी हैं. जिनमें एक बड़ा डब्लू.आई.सी है, जिसकी टीका भंडारण क्षमता 46 लाख डोज और दूसरी छोटी डब्लू.आई.सी की क्षमता 38 लाख डोज रखने की है.
टीका भंडारण की क्षमता
इस प्रकार जिले में 80 लाख 20 हजार डोज टीका भंडारण की क्षमता उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त 7 आईएलआर और 19 डिफ्रीजर प्राप्त होने वाला है.
"क्षेत्रीय टीका भंडार, केंद्र होने के कारण यहाँ से मधुबनी और समस्तीपुर जिला में भी टीका की आपूर्त्ति की जाती है. प्राप्त निर्देश के अनुसार 40 लाख डोज का एक अतिरिक्त डब्लू.आई.सी. का इंस्टॉलेशन किया जाना है. जिसका कोल्ड चैन -15 से -25 सी का होगा. इसके लिए इसी परिसर में 15 फीटx14 फीट का चबुतरा बनाया जा चुका है. लेकिन 10 फीटx10 फीट का आने वाला है"- डॉ. त्यागराजन, डीएम
डी.एम.सी.एच. में दिया गया फ्रीजर
सभी प्रखंड में 2-2 आई.एल.आर और 1 डी फ्रीजर दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त डी.एम.सी.एच. और शहरी टीकाकरण केन्द्र पर भी 2-2 आई.एल.आर. और 1-1 डी फ्रीजर दिया जा रहा है.