दरभंगा: रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफी काफी सक्रिय है. जिले में रेलवे के एक संस्था के तरफ से लोगों को रेल संबंधित दुर्घटना से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया. इसके माध्यम से कलाकारों ने लोगों को जागरूक किया.
जिले के लहेरियासराय स्टेशन के पास रेलवे गुमटी पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसका आयोजन समस्तीपुर के पूर्व मध्य रेल सुरक्षा सलाहकार और लोको संगठन के तरफ से किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को रेलवे के नियमों का पालन करने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें: पटना: बाइक सवार टक्कर में 2 की मौत, दो की हालत नाजुक
लोगों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ
नुक्कड़ नाटक के कलाकार कुंदन कुमार ने बताया कि समस्तीपुर रेल डिवीजन के तरफ से नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया. रेलवे चिन्हित जगह पर हम लोग रेलवे सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहे हैं. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लोगों को रेलवे फाटक पार करने से पहले सावधानियां को बता रहे हैं.