दरभंगाः पूरे देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. इस दौरान जिले में जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों का मस्जिद पर पथराव करने का मामला सामने आया है. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फैजुल्लाह खां मुहल्ले की है. घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.
मस्जिद के साथ प्रबंधन के लोगों पर भी पथराव
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कुछ नमाजी जुमे की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंच गए और दरवाजा खोलने की जिद करने लगे. मस्जिद प्रबंधन के लोगों ने सरकार का हवाला देते हुए दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया. इस पर नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों ने मस्जिद के साथ प्रबंधन के लोगों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने के बाद आसपास के लोग पहुंचकर पथराव करने वाले लोगों को समझाने लगे. पथराव कर रहे लोगों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत करवाया. एसएसपी बाबूराम ने बताया कि की पुलिस को देखकर पथराव करने वाले लोग फरार हो गए. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.