दरभंगाः जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हुई है. बताया जाता है कि छेड़खानी के एक मामले को लेकर यह घटना घटी है. मामला मंगलवार की देर शाम का बताया जाता है. इस घटना में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों को हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढेंः दरभंगा: कोविड केयर सेन्टर की जाँच को लेकर जिलाधिकारी ने रवाना किया पदाधिकारी की टीम
गांव के युवकों पर मां-बेटी से छेड़खानी का आरोप
पीड़ित महिला शबाना खातून ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ खेत में काम करने गई थी. उसी दौरान गांव के ही आठ से दस युवक पहुंचे और उसकी बेटी से छेड़खानी करने लगे. इसके बाद मां-बेटी भाग कर गांव आए और अपने पति को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, लेकिन पंचायत के दौरान ही हंगामा हो गया और दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई.
आधा दर्जन से ज्यादा लोग पुलिस हिरासत में
इस हंगामे की सूचना मिलते ही हायाघाट के ASI जीतेन्द्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया. ASI जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों एक ही समुदाय के लोग हैं. दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है. इसे लेकर ही पत्थरबाजी हुई है. फिलहाल अभी माहौल शांत है, फिर भी हम लोग यहां कैंप कर रहे हैं.