दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपने सभी प्रकोष्ठ को सक्रिय करते हुए चुनाव मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा दरभंगा पहुंचकर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हमलोग बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर सप्तसखी टीम का गठन कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री तथा बिहार सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का काम करेगी. ताकि दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बने.
हर बूथ पर बनेगी सात बहनों की कमेटी
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा कि महिला मोर्चा कैसे एक एक बूथ पर अपनी मजबूत पकड़ कैसे बनाए, उसके संबंध में आज हम लोग बैठक कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बिहार में बने यह हम लोगों का मुख्य उद्देश है. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा ने सप्तसखी कार्यक्रम को लेकर चल रही है, जिसमें हर बूथ पर सात बहनों की कमेटी बनाई जा रही है, जिसमें दो जीविका दीदी, दो आंगनवाड़ी दीदी, दो पंचायत की महिला प्रतिनिधि और एक पहली बार बनी मतदाता बहने होंगी.
सप्तसखी सीएम के कार्यों को घर-घर पहुंचाने का करेंगी काम
लाजवंती झा ने कहा कि इन सात लोगों का समिति का गठन कर के हमारे प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास के कार्य को उनको घर-घर तक पहुंचाना है. इसके साथ संवाद कर मतदान के समय लोगों को घर से निकाल कर बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करना उनका मुख्य उद्देश होगा. क्योंकि आशा दीदी जीविका दीदी उसी पोषक क्षेत्र की है, जहां उनको बनाया गया है, जिनकी बातें को लोग ध्यान से सुनेंगे और उनका विश्वास करेंगे.