दरभंगा: कर्तव्यहीनता के आरोप में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बहेरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार को निलंबित कर दिया है. इस बात की जनकारी उन्हें मीडिया एंड पुलिस ग्रुप के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा कि अटही गांव में रविंद्र चौपाल और अवधेश गिरी के बीच जम कर मारपीट हुई. इस बात की जानकारी स्थानीय विधायक द्वारा दी गई.
एसएसपी ने बताया कि स्थानीय विधायक ने बताया कि इस घटना की जानकारी उनके द्वारा 4 बजे शाम में बहेड़ी थाना को दी गई थी. लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होता देख, उन्होंने मुझे इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद जब हमने थानाध्यक्ष से पूछताछ की तो उन्होंने गलत जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थल पर पुलिस की टीम को भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों पर टिप्पणी को लेकर योगगुरु रामदेव पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, 7 जून को सुनवाई
इस मारपीट की जांच की जिम्मेदारी बेनीपुर एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर को दी गई. दोनों अधिकारी रात में ही घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि इसके पूर्व में भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. साथ ही दोनों पक्षों के तरफ से थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. जांच के क्रम में थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध पाया गया. जिसको लेकर बहेड़ी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया.