दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी बाबूराम ने अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग किया. मौके पर एसएसपी ने लंबित कांडों का निष्पादन, जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने लेकर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान एसएसपी बाबूराम ने कहा कि पिछले महीने में कई उपलब्धियां रही, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी और सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना शामिल है. वहीं, बैठक में सीटी एसपी योगेंद्र कुमार, तीनों अनुमंडल के डीएसपी समेत जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
थानाध्यक्ष रात में खुद करें पेट्रोलिंग- SSP
बैठक में एसएसपी बाबूराम ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें. ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए. थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निष्पादन करें. अपने क्षेत्रों में ध्यान रखना है कि नियमित रूप से वाहन चेकिंग और पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए. वहीं, उन्होंने थानाध्यक्ष को रात में खुद पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया.
थानावार अपराध की हुई समीक्षा
बैठक के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि इस क्राइम मीटिंग में केस के इन्वेस्टिगेशन की समीक्षा की जा रही है. जनवरी महीने में वारंट और कुर्की का जो निष्पादन हुआ है, उसकी भी समीक्षा हो रही है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जो थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया था, उसकी भी समीक्षा की जाएगी.