मधेपुरा: कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के 9वें दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा. रोज कमाकर परिवार का पालन-पोषण करे वाले रिक्शा चालक भी सड़क किनारे अपना-अपना रिक्शा खड़ा कर घर चले गए हैं. पीएम मोदी की ओर से कोरोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिए जो 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. जिसका असर मधेपुरा जिला मुख्यालय में देखा जा रहा है.
लॉक डाउन के बीच सड़कों पर पसरा सन्नाटा
सदर अस्पताल से लेकर मुख्य बाजार के चौक-चोराहों और समाहरणालय पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है. सभी लोग पीएम की अपील को ध्यान में रखते हुए अपने-अपन घरों में बंद हैं. समाज का हर वर्ग लॉक डाउन का पालन कर रहा है. इसके अलावा पुलिस की ओर से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी निगरानी रखी जा रही. ताकि लोगों को घर से बाहर निकले से रोका जा सके.
मजदूरों को हो रही काफी परेशानी
बता दें कि लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में सरकार और कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से गरीबों की मदद भी की जा रही है. वहीं, इसके बावजूद कुछ लोग सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए घर से बाहर निकल जा रहे हैं. जिनके उपर प्रशासनिक अधिकारियों की ओऱ से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.