ETV Bharat / state

कोरोना का असर: मिथिलांचल के प्रसिद्ध श्यामा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक - महामारी पर नियंत्रण

कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए दरभंगा के सुप्रसिद्ध श्यामा मंदिर को अगले 31 मार्च तक बंद कर दिया गया. इसको लेकर मंदिर के मुख्य गेट पर एक सूचना जारी किया गया है. मंदिर न्यास समिति के उप सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर मंदिर को 31 मार्च तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है.

श्यामा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
श्यामा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 6:35 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के खौफ से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है. इस वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया है. इसी क्रम में मिथिलांचल का प्रसिद्ध दरभंगा राज के श्यामा मंदिर को अगले 31 मार्च तक बंद कर दिया गया. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के मुख्य गेट पर एक सूचना लगाया है. इस आदेश के जारी होते ही मंदिर परिसर सूनसान दिखा. वहीं, मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन के सुरक्षा गार्डों ने मंदिर के मुख्य गेट पर ही रोक दिया.

'मंदिर में पूजा-पाठ रहेगी जारी'
इस मामले पर मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उप सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि इस महामारी पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने मंदिर को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है. मंदिर में अगले 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. इस दौरान मंदिर परिसर में सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ मंदिर परिसर में होने वाले विवाह और उपनयन समेत कोई भी मांगलिक आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि, मंदिर में न्यास के पुजारी आंतरिक पूजा-पाठ करते रहेगें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जिला प्रशासन के कदम के साथ'
मंदिर के बंद होने पर स्थानीय श्रद्धालु विशाल ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. मंदिर में हररोज हजारों भक्त पूजा-पाठ के लिए पहुंचते थे. यहां पर संक्रमण का खतरा था. मंदिर बंद होने से स्थानीय लोग मंदिर के मुख्य गेट पर ही पूजा-पाठ कर वापस लौट रहें है. हालांकि, मंदिर प्रशासन के इस फैसले का स्थनीय लोगों ने समर्थन किया.

दरभंगा: कोरोना वायरस के खौफ से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है. इस वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया है. इसी क्रम में मिथिलांचल का प्रसिद्ध दरभंगा राज के श्यामा मंदिर को अगले 31 मार्च तक बंद कर दिया गया. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के मुख्य गेट पर एक सूचना लगाया है. इस आदेश के जारी होते ही मंदिर परिसर सूनसान दिखा. वहीं, मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन के सुरक्षा गार्डों ने मंदिर के मुख्य गेट पर ही रोक दिया.

'मंदिर में पूजा-पाठ रहेगी जारी'
इस मामले पर मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उप सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि इस महामारी पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने मंदिर को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है. मंदिर में अगले 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. इस दौरान मंदिर परिसर में सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ मंदिर परिसर में होने वाले विवाह और उपनयन समेत कोई भी मांगलिक आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि, मंदिर में न्यास के पुजारी आंतरिक पूजा-पाठ करते रहेगें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जिला प्रशासन के कदम के साथ'
मंदिर के बंद होने पर स्थानीय श्रद्धालु विशाल ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. मंदिर में हररोज हजारों भक्त पूजा-पाठ के लिए पहुंचते थे. यहां पर संक्रमण का खतरा था. मंदिर बंद होने से स्थानीय लोग मंदिर के मुख्य गेट पर ही पूजा-पाठ कर वापस लौट रहें है. हालांकि, मंदिर प्रशासन के इस फैसले का स्थनीय लोगों ने समर्थन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.