दरभंगा: कोरोना के बढ़ते मामलों से पूरा देश और बिहार परेशान है. दरभंगा भी इससे अछूता नहीं है. यहां मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन, दवाएं और इंजेक्शन की कमी बड़ी बाधा बन रही है. रेमडेसीविर और रेमविन जैसे इंजेक्शन खरीदने के लिए मरीजों के परिजन दवाओं की दुकानों की खाक छान रहे हैं, फिर भी उन्हें ये इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विटामिन और मल्टी विटामिन दवाइयों की 50 गुना बढ़ी मांग, नए नियम के साथ लोगों को दी जा रही दवाई
आउट ऑफ स्टॉक हुआ इंजेक्शन
मरीज के परिजन सुरेंद्र कुमार ने कहा कि वह रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए कई दवा की दुकान में गए. लेकिन उन्हें यह इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. दवा के दुकानदार बता रहे हैं कि यह इंजेक्शन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है.
ये भी पढ़ें: बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई
"जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए दवाओं की मांग भी बढ़ गई है और उनका बाजार में अभाव हो गया है. सरकार को दवाओं की आपूर्ति के लिए अनुरोध पत्र भेजा गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रेमडेसीविर जैसे इंजेक्शन केवल इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हैं"- डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन