दरभंगाः पति के अमर सुहाग को लेकर मनाए जाने वाले पर्व वट सावित्री पूजन 22 मई यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा. जिसको लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पूजन सामग्रियों की दुकानें सज चुकी है. महिलाएं पूजन सामग्री में कपड़े के बने सत्यवान-सावित्री की मूर्ति, बांस का पंखा, लाल धागा, बांस का डलिया आदि की खरीदारी की जा रही है. लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजारों में लोगों की चहल-पहल कम देखी जा रही है.
सामूहिक रूप से वट सावित्री की पूजा करती है महिलाएं
पूजा की सामग्री की खरीदारी करने पहुंची पल्लवी मिश्रा ने कहा कि 22 मई को वट सावित्री पूजा है. उसी की खरीदारी करने के लिए मैं बाजार आई हूं. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में भी कम भीड़ है. जिसके चलते पूजा का सामान भी सस्ता मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सावित्री ने वटवृक्ष के नीचे तप कर यमराज से अमर सुहाग का वरदान लेकर अपने मृत पति का जीवन पाया था. उसी दिन से सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष के नीचे वट सावित्री पूजन कर अपने पति की लंबी आयु का कामना करती हैं.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में फंसे 29 स्कूली छात्र पहुंचे बिहार, बोले- सोचा नहीं था आ पाएंगे घर
बाजारों में दिख रहा है लॉकडाउन का असर
वहीं, पूजा सामग्री की बिक्री कर रहे शत्रुघन सहनी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते हमलोगों का रोजगार बंद हो गया था. चूंकि वट सावित्री पूजा का सामान हम बेचते आए हैं, इसीलिए दुकान खोला है. लेकिन लॉकडाउन के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते बिक्री ना के बराबर है. सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक गर्मी ज्यादा पड़ती है, जिसके चलते हमलोग 3 बजे अपनी दुकान खोलते हैं और शाम के 6 बजते ही दुकान बंद हो जाती है. 100, 200 रुपये की बिक्री हो जाती है.