ETV Bharat / state

दरभंगाः वट सावित्री पूजा की खरीदारी के लिए महिलाओं की जुटने लगी भीड़ - shop open in Darbhanga for Vat Savitri

पूजा सामग्री की बिक्री कर रहे शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते हम लोगों का रोजगार बंद हो गया था. लेकिन वट सावित्री पूजा का सामान हम बेचते आए हैं, इसीलिए दुकान खोला है.

darbhanga
वट सावित्री पूजा
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:32 AM IST

दरभंगाः पति के अमर सुहाग को लेकर मनाए जाने वाले पर्व वट सावित्री पूजन 22 मई यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा. जिसको लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पूजन सामग्रियों की दुकानें सज चुकी है. महिलाएं पूजन सामग्री में कपड़े के बने सत्यवान-सावित्री की मूर्ति, बांस का पंखा, लाल धागा, बांस का डलिया आदि की खरीदारी की जा रही है. लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजारों में लोगों की चहल-पहल कम देखी जा रही है.

darbhanga
पूजन सामग्री खरीदती महिलाएं

सामूहिक रूप से वट सावित्री की पूजा करती है महिलाएं
पूजा की सामग्री की खरीदारी करने पहुंची पल्लवी मिश्रा ने कहा कि 22 मई को वट सावित्री पूजा है. उसी की खरीदारी करने के लिए मैं बाजार आई हूं. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में भी कम भीड़ है. जिसके चलते पूजा का सामान भी सस्ता मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सावित्री ने वटवृक्ष के नीचे तप कर यमराज से अमर सुहाग का वरदान लेकर अपने मृत पति का जीवन पाया था. उसी दिन से सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष के नीचे वट सावित्री पूजन कर अपने पति की लंबी आयु का कामना करती हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में फंसे 29 स्कूली छात्र पहुंचे बिहार, बोले- सोचा नहीं था आ पाएंगे घर

बाजारों में दिख रहा है लॉकडाउन का असर
वहीं, पूजा सामग्री की बिक्री कर रहे शत्रुघन सहनी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते हमलोगों का रोजगार बंद हो गया था. चूंकि वट सावित्री पूजा का सामान हम बेचते आए हैं, इसीलिए दुकान खोला है. लेकिन लॉकडाउन के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते बिक्री ना के बराबर है. सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक गर्मी ज्यादा पड़ती है, जिसके चलते हमलोग 3 बजे अपनी दुकान खोलते हैं और शाम के 6 बजते ही दुकान बंद हो जाती है. 100, 200 रुपये की बिक्री हो जाती है.

darbhanga
वट सावित्री पूजन सामग्री

दरभंगाः पति के अमर सुहाग को लेकर मनाए जाने वाले पर्व वट सावित्री पूजन 22 मई यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा. जिसको लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पूजन सामग्रियों की दुकानें सज चुकी है. महिलाएं पूजन सामग्री में कपड़े के बने सत्यवान-सावित्री की मूर्ति, बांस का पंखा, लाल धागा, बांस का डलिया आदि की खरीदारी की जा रही है. लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजारों में लोगों की चहल-पहल कम देखी जा रही है.

darbhanga
पूजन सामग्री खरीदती महिलाएं

सामूहिक रूप से वट सावित्री की पूजा करती है महिलाएं
पूजा की सामग्री की खरीदारी करने पहुंची पल्लवी मिश्रा ने कहा कि 22 मई को वट सावित्री पूजा है. उसी की खरीदारी करने के लिए मैं बाजार आई हूं. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में भी कम भीड़ है. जिसके चलते पूजा का सामान भी सस्ता मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सावित्री ने वटवृक्ष के नीचे तप कर यमराज से अमर सुहाग का वरदान लेकर अपने मृत पति का जीवन पाया था. उसी दिन से सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष के नीचे वट सावित्री पूजन कर अपने पति की लंबी आयु का कामना करती हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में फंसे 29 स्कूली छात्र पहुंचे बिहार, बोले- सोचा नहीं था आ पाएंगे घर

बाजारों में दिख रहा है लॉकडाउन का असर
वहीं, पूजा सामग्री की बिक्री कर रहे शत्रुघन सहनी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते हमलोगों का रोजगार बंद हो गया था. चूंकि वट सावित्री पूजा का सामान हम बेचते आए हैं, इसीलिए दुकान खोला है. लेकिन लॉकडाउन के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते बिक्री ना के बराबर है. सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक गर्मी ज्यादा पड़ती है, जिसके चलते हमलोग 3 बजे अपनी दुकान खोलते हैं और शाम के 6 बजते ही दुकान बंद हो जाती है. 100, 200 रुपये की बिक्री हो जाती है.

darbhanga
वट सावित्री पूजन सामग्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.